मनी प्लांट की पत्ती होंगी हाथी के कान जैसे बड़ी और चमकदार, बस यह हरा पानी मिट्टी में डालें और स्प्रे करें, फ्री में मनी प्लांट का विकास होगा तेज

On: Thursday, June 5, 2025 9:00 AM
एलोवेरा से मनी प्लांट में पोषण

मनी प्लांट के पत्ते बड़े नहीं हो रहे हैं, पौधे का विकास रुका हुआ है, तो चलिए आपको बताते हैं एक घरेलू उपाय बताते हैं जिससे पत्तियां चमकदार भी हो जाएंगी-

मनी प्लांट की समस्या करें दूर

मनी प्लांट की हरी भरी चमकदार बड़ी-बड़ी पत्तियां देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। इसके अलावा इस पौधे को शुभ में माना जाता है इसलिए लोग अपने घर पर लगाते हैं। यह घर की शोभा बढ़ाता है। लेकिन अगर पौधे का विकास रुक गया हो, पत्तियां पीली पड़कर गिरने लगे, पत्तियां बड़ी ना हो, उनकी चमक चली जाए तो खूबसूरत नहीं लगता है, तो चलिए आपको बताते हैं बिना बाजार गए, घर पर ही कैसे सस्ते उपाय से पौधे को पूरा पोषण दे सकते हैं।

मनी प्लांट को यह चीज देगी पूरा पोषण

मनी प्लांट को कई सारे पोषक तत्व एक साथ देने के लिए एलोवेरा की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकि इसमें विटामिन, फोलिक एसिड, विटामिन b12 के साथ b1, b2, b3, b6, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटेशियम, मैंगनीज, कॉपर, जिंक आदि पोषक तत्व होता है। एलोवेरा घर पर अधिकतर लोगो के लगा रहता है इस लिए यह उपाय सस्ता है। चलिए इस्तेमाल के बारें में जानें।

इस्तेमाल कैसे करें

एलोवेरा से मनी प्लांट में पोषण देना आसान है। जिसमें एलोवेरा की पत्तियों को छोटे टुकड़ों में काटे और एक गिलास पानी के साथ एक पत्ती का कटा हुआ टुकड़ा मिक्सर में पीसे। फिर इस पानी को छान ले और फिर इसमें एक गिलास और सादा पानी मिलाये और फिर एक स्प्रे बोतल में भरे और आधा पानी मिट्टी में डालें, बाकी पौधे में स्प्रे करें। जिससे पौधे की पत्तियां चमकदार होगी। पौधे का विकास भी होगा।

यह भी पढ़े-रसोई से निकलने वाली ये 2 मुफ्त की चीजें पौधे को देंगी पोटाश, पौधे फूलों और रसीले फलों से भर जाएंगे, मुरझाया हुआ पौधा भी फिर से खिल उठेगा

यह आप 15 दिन में कर सकते हैं। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा आपको मनी प्लांट के गमले की मिट्टी की हल्की निराई गुड़ाई कर देनी चाहिए। मिट्टी में एक पढ़ने वाली चॉक दबा देनी चाहिए। जिससे पानी के साथ धीरे-धीरे कैल्शियम भी चला जाएगा।

एलोवेरा का यह उपाय सुबह या शाम के समय करना चाहिए। साथ ही इस समय गर्मी ज्यादा अगर पड़ रही है तो पौधे को रोज पानी से नहलाना चाहिए और पानी की निकासी का ध्यान रखना चाहिए ,गमले में लगा है तो पानी रुकना नहीं चाहिए। इससे भी कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती है। अगर पौधे को सीधी धूप लग रही है, पूरे दिन की तो इससे भी पौधा झुलस जाता है। गर्मियों में उसे छांव में दोपहर के समय रखना चाहिए।

यह भी पढ़े- नींबू का पौधा फलों के झुंड से लद जाएगा, रसोई में मौजूद यह उपाय आजमाएं, कोई नहीं खर्चा फिर भी मिलेंगे शानदार नतीजे

Leave a Comment