अगर पेड़ लगाने के शौकीन हैं तो आइए आपको बताते हैं कि 10 रुपये में पौधा और उसके रखरखाव पर 70 रुपये की सब्सिडी कहां मिलेगी।
पेड़ लगाने के फायदे
इस समय पेड़ों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इसके कई कारण हैं, जैसे बढ़ती आबादी के लिए घर बनाने के लिए जंगल काटे जा रहे हैं, सड़कें बनाई जा रही हैं। कई जगहों पर पेड़ों को काटकर दूसरे उद्योग लगाए जा रहे हैं। खेती के लिए जमीन बनाने के लिए भी पेड़ों को काटा जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। पेड़ लगाना बहुत जरूरी माना जाता है। ये हवा को शुद्ध करते हैं, तापमान को कम करते हैं, मिट्टी को स्थिर रखते हैं और जंगली जानवरों का आश्रय स्थल होते हैं।
पेड़ों के कटने से किसानों के खेतों में जंगली जानवरों का आतंक हो जाता है। गर्मी इतनी बढ़ने का एक कारण पेड़ों का कम होना भी है। इसलिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मात्र ₹10 में पेड़ दिए जा रहे हैं. साथ ही उनकी देखभाल के लिए ₹70 का अनुदान भी दिया जा रहा है.

यहां 4 लाख पौधे तैयार किए गए
पेड़ देने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ तैयार किये गए है। जिसमें बिहार के सासाराम में पेड़ लगाने, पर्यावरण की रक्षा करने और हरियाली बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा काम किया जा रहा है. आपको बता दें कि मल्हीपुर और शिवसागर की नर्सरियों में करीब चार लाख पौधे तैयार किए गए हैं। ताकि लोगों को बहुत सस्ते दामों पर पेड़ दिए जा सकें और हरियाली देखी जा सके। जिसमें आपको बता दें कि महोगनी, सागवान, शीशम, यूकेलिप्टस और नीम जैसे कई पौधे तैयार किए गए हैं. इन पेड़ो को लगाने के बाद शुरुआत में कुछ समय तक इनकी देखभाल करनी पड़ती है और फिर ये अपने आप तैयार हो जाते हैं.
इन लोगो को एक पेड़ ₹10 में मिलेगा
इस महंगाई में सिर्फ दस रु में पेड़ मिलना बहुत बड़ी बात है। बता दे कि बिहार के सासाराम और उसके आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को 10 रुपये में एक पौधा दिया जाएगा, जिसका लाभ अब मनरेगा, किसान, आम लोग और जीविका दीदी से जुडी महिलायें उठा सकती हैं। इसके अलावा जो पौधे बचेंगे, उन्हें गांव-सड़क के आसपास लगाया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान के तहत वन क्षेत्र की ओर से यह काम किया जा रहा है। जो लोग अपनी जमीन पर पेड़ लगाना चाहते हैं, उन्हें 3 साल तक पेड़ की देखभाल के लिए 70 रुपये का अनुदान भी मिलेगा। जिससे पेड़ की देखभाल करने में खर्चा कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुर्गी फार्म होगा आपका पैसा आधा देगी सरकार, जानिए समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत कैसे मिल रहा 50% अनुदान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद