सिर्फ पीएम किसान से नहीं, इन 4 योजनाओं से भी किसानों के खाते में आते हैं पैसे, जानिए इन योजनाओं के नाम। जिससे आप भी उठा सके लाभ।
खेती-किसानी में सरकार की मदद
खेती किसानी में किसानों को सिर्फ मेहनत ही नहीं करनी पड़ती बल्कि पैसे भी लगाने पड़ते हैं। लेकिन कई ऐसे किसान है जो की आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। जिससे वह खेती में पीछे रह जाते हैं। मगर सरकार जरूरतमंद किसानों के साथ हमेशा खड़ी रहती है। जिसमें वह कई तरह की योजनाएं भी चला रही है। जिससे किसानों को पानी, खाद, बीज और बिजली की कमी नहीं होती है तो चलिए जानते हैं किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा और कौन-सी चार योजनाएं चलाई जा रही हैं।
किसानों के लिए 4 योजनाएं
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार चार योजनाओं के बारे में जानिये है।
- यहां पर हम सबसे पहले बात कर लेते हैं पानी की, तो खेती की किसानी में पानी चाहिए होता है। लेकिन अगर किसानों के पास पानी की सुविधा नहीं है तो वह सरकार की कृषि सिंचाई योजना का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दे के प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को वॉटर स्प्रिंकलर, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम आदि के लिए सब्सिडी दी जाती है और यहां पर 50 से लेकर 80-90% तक की सब्सिडी मिलती है। जिससे किसान बहुत कम खर्चे में कृषि सिंचाई यंत्र लगाकर कम पानी में खेती कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- कम पानी में भी लहलहाएंगी फसलें, किसानों के लिए सरकार की शानदार योजना, यहां करें आवेदन और सिंचाई मशीन पर पाएं 80% सब्सिडी
- इसके अलावा बिजली की समस्या को भी ध्यान में रखते हुए सरकार कुसुम योजना चला रही है। यह भी केंद्र सरकार की योजना है तो प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेकर किसान सोलर पैनल लगवा सकते हैं और बिजली की समस्या से राहत प्राप्त कर सकते हैं। बिजली से जुड़ी किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे किसानों का खेती में पानी की कमी नहीं होती है। लेकिन प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसान सोलर पैनल लगवा कर बिजली तो प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही कमाई भी कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी एक लाभकारी योजना है। जैसा कि आप किसान भाई जानते हैं कि कभी-कभी मौसम की मार से फसल बर्बाद हो जाती है। जिससे किसान को बहुत नुकसान हो जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अगर आपने आवेदन किया है तो आप मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। यानी कि अगर किसी तरह का नुकसान होता है तो सरकार उसकी भरपाई कर देती है। वित्तीय सहायता देती है। यह योजना वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की एक कल्याणकारी योजना है।
- इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर किसान खेती के लिए सरकार से कम ब्याज पर लोन ले सकते है। यहां पर किसानों को बड़े ही आसानी से लोन मिल जाता है और उसे भरने का एक समय भी होता है। अगर उसमें किसान नहीं भर पाते हैं तो ब्याज बहुत कम लिया जाता है। यानी कि यहां पर कई तरह की किसानों को हिदायत मिलती है।
यह भी पढ़े- किसान भाई उपज बेचने के लिए दर-दर क्यों भटकना, जब ऑनलाइन उपज बेचने की मिल रही सुविधा, जानिये कैसे