Gardening Tips: गुलाब के पौधे में खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में डालें ये जादुई स्टिक और देखें जादू माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज

On: Tuesday, June 3, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: गुलाब के पौधे में खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में डालें ये जादुई स्टिक और देखें जादू माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज

ये चीज गुलाब के पौधे को हरा भरा फूलों से लदा बनाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को भरपूर पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी स्टिक है।

गुलाब के पौधे में खिलेंगे अंधाधुन फूल

गुलाब के पौधों को ग्रोथ बढ़ाने के लिए पोषक तत्व से भरपूर आहार यानि खाद की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा पौष्टिक और उपयोगी साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से पौधे के लिए मिल जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे को न केवल पोषण देते है बल्कि फूलों की संख्या को भी कई गुना करते है जिससे पौधा फूलों से भरा बहुत खूबसूरत दिखता है। गुलाब के पौधे में इस चीज का उपयोग जरूर करना चाहिए जिससे पौधे को अनगिनत लाभ मिलते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में आएंगी अनगिनत कलियाँ, बस पौधे में आधा चम्मच डालें ये चीज सैकड़ों फूलों लद जायेगा पौधा, जाने नाम

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको प्लांट फूड स्टिक के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक जैविक फायदेमंद खाद है। प्लांट फूड स्टिक एक धीमी गति से रिलीज होने वाला उर्वरक है जो पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। ये मिट्टी में सीधे पोषक तत्वों को पहुंचाकर पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देता है प्लांट फूड स्टिक में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो गुलाब के पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है। इसको पौधे में डालने से फूल खूब अधिक मात्रा में आते है।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में प्लांट फूड स्टिक का उपयोग बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक प्लांट फूड स्टिक को लेना है और मिट्टी में गढ़ा देना है और ऊपर से हल्की पानी की सिंचाई करनी है ऐसा करने से इसके पोषक तत्व धीरे-धीरे पौधे की जड़ को मिलेंगे। जिससे पौधे का विकास बहुत तेजी से होगा और फूल बहुत अधिक मात्रा में खिलना शुरू हो जायेंगे। आपको बता दें प्लांट फूड स्टिक को एकबार पौधे में लगा देने के बाद 2 महीने तक इसके पोषक तत्व पौधे को प्राप्त होते रहते है। जिससे पौधे को बार-बार कोई दूसरी खाद देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, महीनेभर फूलों से लदा रहेगा पौधा पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे नीले फूल, जाने नाम

Leave a Comment