कई बार हम घर में हरे-भरे पौधे लगाते हैं इस चाह में कि वह पौधे फल देंगे और हम प्राकृतिक रूप से तैयार हुए उन फलों का घर में इस्तेमाल करेंगे। लेकिन कभी-कभी कुछ समस्याएं पौधों को घेर लेती है। जिसकी वजह से पौधे उस तरह ग्रोथ नहीं कर पाते जैसे उन्हें करना चाहिए, तो आइए जानें ऐसे नींबू के पौधे की ग्रोथ कैसे हो, और अधिक फल कैसे आये-
नींबू के पौधे में फल ना लगना एक समस्या
आज के समय में कई लोग ऐसे होते हैं जो घर में नींबू का पौधा लगाते हैं, लेकिन कभी-कभी इसके पीछे पूरी मेहनत और पूरी तरह से उसकी देखभाल करने के बावजूद भी उसमे नींबू नहीं लगते हैं या फिर लगते हैं तो वह झड़ जाते हैं जिसकी वजह से लोग परेशान रहते हैं। अब ऐसे में कई लोग कई प्रकार की महंगी दवाइयां का इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग इस तलाश में रहते है कि कोई ऐसा नींबू के लिए घरेलू उपाय उन्हें मिले जिससे रसदार फल पेड़ में लग सके।

घरेलू उपाय
कई लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि क्या ऐसा कोई घरेलू उपाय है जिससे कि इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके तो जान ले कि ऐसा एक घरेलू उपाय मौजूद है जो आपकी समस्या का समाधान कर सकता है। यह आपकी रसोई में पाए जाने वाला उपाय है, केले का छिलका और उपयोग में लाई हुई चाय पत्ती। इन दोनों चीजों का तैयार किया हुआ घोल बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है और ना ही इसमें कोई खर्चा करने की जरूरत है। इसका इस्तेमाल करने से नींबू के पौधे पर नींबू लगने लगेंगे। घर में लगा पौधा भरपूर फल देगा।
घोल तैयार करने की विधि
केले के छिलके और इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती का घोल तैयार करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए सबसे पहले तीन से चार केले के छिलके लें, और उसको बारीक़ काटकर टुकड़े कर लें। इसके बाद एक चम्मच इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती और 1 लीटर पानी ले। इस पानी में चाय पत्ती और केले के टुकड़े डाल दे। अब रात भर इसको रख देना है। सुबह उठकर इस पानी को छानकर नींबू के पौधे की जड़ में डालना है। इसको जड़ में डालने का फायदा यह होगा कि नींबू के पौधे में सैकड़ो नींबू के फल लगने लगेंगे। यह एक घरेलू उपाय है और बहुत फायदेमंद भी है।
यहाँ पर इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को साफ़ पानी में धो लेना है पहले, ताकि उसमें लगी चीनी निकल जाए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद