6 साल तक आपके जीवन को करे आराम दायक, इस फसल की खेती आपको सालो-साल तक पैसा ही पैसा देगी, कीजिये इस फसल की खेती

6 साल तक आपके जीवन को करे आराम दायक, इस फसल की खेती आपको सालो-साल तक पैसा ही पैसा देगी, कीजिये इस फसल की खेती।

6 साल तक आपके जीवन को करे आराम दायक

दोस्तों आज आपके लिए एक ऐसी फसल लेकर आए है इससे आपको पैसा ही पैसा मिलेगा। ये एक ऐसी खास फसल है की 6 साल तक आपको कमाने की जरूरत नहीं होगी। इस फसल का नाम एलोवेरा की फसल है। एलोवेरा भारत की सबसे ज्यादा पैसा देने वाली फसल है ये किसान के लिए एलोवेरा की खेती सबसे बेस्ट खेती है। एलोवेरा की डिमांड भारत से लेकर विदेशो तक में इसकी डिमांड कई हद है एलोवेरा एक तरह का दवाई का भंडार भी है जिसको तरह तरह की चीजे बनाने में उपयोग किया जाता है जैसी की सबसे ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में उपयोग किया जाता है। चलिए जानते है कैसे की जाती है एलोवेरा की खेती।

एलोवेरा की खेती कैसे जाती है

एलोवेरा की खेती करने की बात की जाए तो एलोवेरा की खेती की तो बीज के जरिये की जाती है। पर बीजो को नर्सरी में तैयार किया जाता है। एलोवेरा की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और गर्म जलवायु की आवश्यकता होती है, जो इसे महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए उपयुक्त बनाती है। यह पौधा पर्याप्त पानी की आवश्यकता वाले शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में पनपता है, जिससे यह उगाने के लिए एक लचीली और लागत प्रभावी फसल बन जाती है। एलोवेरा को उगने में करीबन 2 साल का समय लगता है और एलोवेरा को एक बार लगाने से 5 से 6 साल तक उत्पादन होता है जिससे आपको 5 साल तक कमाने की जरूरत नहीं होगी। सबसे खास बात की हर साल इसकी वृद्धि होती है।

6 साल तक आपके जीवन को करे आराम दायक, इस फसल की खेती आपको सालो-साल तक पैसा ही पैसा देगी, कीजिये इस फसल की खेती

यह भी पढ़े काला और हरा नहीं अब करें सफेद बैंगन की खेती, बंपर पैदावार के साथ कराएगा किसान भाईयों की छप्परफाड़ कमाई…

एलोवेरा की खेती के लिए लागत

यानी एक एकड़ के खेत में एलोवेरा की खेती के लिए आपको करीब 40 हजार रुपये का खर्च आएगा. एलोवेरा के एक पौधे से 5 सेर 6 किलो तक पत्ते मिलते हैं और एक पत्ते की कीमत 5 से 6 रुपये तक होती है वैसे औसतन एक पौधे पत्ते 20 रुपये तक में बिक जाते हैं ऐसे में किसान 40 हजार रुपये का निवेश करके सवा दो लाख रुपये तक की कमाई कर सकता है।

एलोवेरा की खेती से कमाई

एलोवेरा की खेती की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सिर्फ एक बार पौधे लगाकर इससे 5 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं अगर बात एलोवेरा की खेती की करें तो करीब ₹50000 की लागत से आप साल भर में 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. एलोवेरा का पौधा लगाने पर उससे अपने तीन या चार बेबी प्लांट निकलते हैं। आप एलोवेरा की खेती एक से दो एकड़ में कर सकते है जिससे आपको बहुत फायदे देखने को मिलेंगे। इस एलोवेरा की खेती कर आप लाखो में पैसा कमा सकते है।

यह भी पढ़े न चोंच, न पैर न हाथ, और न ही आवाज फिर भी कहलाए तोतापरी, इस फल खेती बना दे आपको लखपति, शुरू कीजिये इस फल की खेती

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद