Gardening Tips: मोगरा के पौधे में एक कप डालें ये चीज, छोटा सा पौधा भी पत्तियों से ज्यादा फूलों से भर जायेगा, जाने पौधे से फूल लेने का राज

On: Sunday, June 1, 2025 10:00 AM
Gardening Tips: मोगरा के पौधे में एक कप डालें ये चीज, छोटा सा पौधा भी पत्तियों से ज्यादा फूलों से भर जायेगा, जाने पौधे से फूल लेने का राज

मोगरा के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने तथा पौधे को हरा भरा बनाने के लिए ये चीज बहुत असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

मोगरा का पौधा फूलों से भर जायेगा

अक्सर मोगरे के पौधे में पोषक तत्व की कमी से पत्तियां पीली पड़ने, फूल न आने और ग्रोथ सही से न होने जैसी कई समसया देखने को मिलती है इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में रखी कुछ चीजों से आसानी से बना सकते है इस फर्टिलाइजर को देने से पहले पौधे की पुरानी पत्तियों की छटाई कटिंग करनी चाहिए जिससे पौधे में नई-नई पत्तियां आती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में ये जादुई पोटली दिखाएगी शानदार कमाल, पौधे में आएंगे भर-भर कर अनगिनत फूल, जाने नाम

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको दालचीनी, चाय पत्ती और केले के छिलके से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है दालचीनी में एंटीफंगल गुण होते है जो पौधे को कीट रोग फफूंद से दूर रखते है और जड़ वृद्धि को बढ़ावा देते हैं। दालचीनी की तेज गंध कीड़े और अन्य कीटों को पौधे के आस पास भी नहीं भटकने देती है चाय पत्ती मोगरे के पौधे के लिए एक प्राकृतिक फर्टिलाइजर होता है ये पौधे को भरपूर नाइट्रोजन देता है जिससे पौधे में फूल बड़े साइज के खूब सुंदर लगते है चाय पत्ती मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाती है जिससे मिट्टी के पोषक तत्व भी बढ़ते है केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है जो मोगरे के पौधे की पत्तियों को हरा भरा और फूलों की संख्या को बढ़ाता है इन तीनों चीजों से बने फर्टिलाइजर का उपयोग मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में दालचीनी, चाय पत्ती और केले के छिलके से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक बर्तन में एक लीटर पानी, एक दालचीनी का टुकड़ा, एक चम्मच चाय पत्ती और 2 केले के छिलकों को पीस में काट कर डालना है और कुछ देर उबालना है फिर इसे ठंडा करके छानकर थोड़ा पानी और मिलाकर पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल खूब सारे लगेंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में आएंगे बड़े-बड़े रसीले फल, बस पौधे में डालें ये कमाल की चीज एक भी छोटा फल नहीं झाड़ेगा, जाने नाम

Leave a Comment