न चोंच, न पैर न हाथ, और न ही आवाज फिर भी कहलाए तोतापरी, इस फल खेती बना दे आपको लखपति, शुरू कीजिये इस फल की खेती।
न चोंच, न पैर न हाथ, और न ही आवाज फिर भी कहलाए तोतापरी
नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए एक बहुत ही शानदार फल लेकर आए हैं जिसकी न चोंच, न पैर न हाथ, और न ही आवाज है। फिर भी यह कहलाता है तोतापरी जी हां,दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं तोतापरी आम की जो कि आपको खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। आम एक ऐसा फल है जिसको हर कोई कहना बेहद पसंद करता है। गर्मी आते ही सबसे ज्यादा भाव वही सफल के बढ़ते हैं तो चलिए जानते हैं, इस फल की खेती कर आप कमा सकते है लाखों रूपये में पैसा ही पैसा। ये खास किस्म की खेती जिससे आपको कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा अगर आप इस फसल की खेती को अपनाते है तो। चलिए जानते है इस तोतापरी की खेती कैसे की जाती है।
यह भी पढ़े काला और हरा नहीं अब करें सफेद बैंगन की खेती, बंपर पैदावार के साथ कराएगा किसान भाईयों की छप्परफाड़ कमाई…
तोतापरी आम की खेती कैसे की जाती है
इस तोतापरी आम की खेती की बात की जाए तो इस तोतापरी की खेती करने के लिए गर्म जलवायु सबसे उपयुक्त मानी जाती है। इसे 600 मीटर की ऊंचाई पर और 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान में उगाया जाता है। तोतापरी की बुवाई के लिए सबसे अच्छा समय जून से अगस्त में बरसात का मौसम होता है क्योंकि इस मौसम में इसकी बुवाई बहुत ही अच्छे से होती है और फिर लगाने के बाद अधिक उपज भी होती है इस तोतापरी आम की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले खेतों को भी तैयार करना पड़ेगा। जो की खेतों में गोबर की खाद और अन्य खाद डालना पड़ेगा जिससे वह मिट्टी बहुत ही उपजाऊ बन जाए और जो भी आम लगाए हैं तो उसकी उपज अच्छे से होती है। तोतापरी आम की खेती पौधे के जरिये जाती है। तोतापरी आम को उगने में करीबन 5 साल समय लगता है।
तोतापरी आम से कमाई
तोतापरी आम की कीमत की बात की जाए तो आपको बाजार में इस आम की कीमत ₹100 से डेढ़ सौ रुपए किलो मिलेगी क्योंकि इतने फेमस आम की हर कोई खाना बहुत ही पसंद करता है आम की कई तरह की डिशेस भी बनती है जो कि कई लोग तरह-तरह की डिशेस बनाकर इसका सेवन करते हैं और कई बीमारियों में भी आम बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है जिसके कारण इसकी और भी डिमांड बढ़ती रहती है और इसकी साल भर डिमांड काफी ज्यादा रहती है। पर यह फल ज्यादातर गर्मियों के ही मौसम में आता है। अगर इसकी खेती की बात की जाए तो अगर आप तोतापरी आम की खेती करते तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है इसकी खेती की आप एक से दो एकड़ में इस फल की खेती कर सकते है ,जिससे आपको महीने का करीबन 50 से 70 हजार रुपए का मुनाफा देखने को मिलेगा और आप 1 से 2 एकड़ में डेढ़ सौ से ढाई सौ पौधे लगा सकते हैं जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा तो चलिए शुरू कीजिए। इस फसल की खेती और बन जाइए लाखों रुपए के मालिक।
तोतापरी आम की खेती में निवेश
इस तोतापरी आम की खेती करने के लिए आपको लागत आराम से आपकी 20 से 25 हजार रूपये की लागत आएगी जैसा कि आपको बता दे आपको पौधे खरीदना है तो आप नर्सरी में जाकर पौधे खरीद सकते हैं जो कि आपको पौधे 10 हजार रूपये में आराम से आ जाएंगे। बच्चे आपके ₹15 हजार तो 10 हजार रूपये में खेतो की जोताई हो जायेगी और खाद्य भी आयेगी। आपका 10 हजार में से 50 हजार रूपये आपको मजदूर को देना पड़ेंगे जो कि आपका टोटल अमाउंट होता है। 25 हजार रूपये का तो ₹25000 में आप तोतापरी आम की खेती करके आप लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं और आप ₹25000 लगाकर हर महीने आराम से ₹70 हजार रुपए कमा सकते हैं तो चलिए शुरू कीजिए इस फसल की खेती को।
यह भी पढ़े मजदूर नहीं मिल रहे तो ये मशीन लगाएगी धान, एक व्यक्ति एक साथ लगाएगा 4 लाइन, Video में देखें धान लगाने का अद्भुत तरीका