Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये FREE की चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की संख्या डबल स्पीड से बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

On: Friday, May 30, 2025 2:06 PM
Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये FREE की चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की संख्या डबल स्पीड से बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

ये चीज अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को मजबूत और बिमारियों से दूर रखते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

डबल स्पीड से बढ़ेगा अपराजिता का पौधा

अपराजिता का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है कई बार पोषक तत्व की कमी से पौधा मुरझाने लगता है और फूल देना कम कर देता है आज हम आपको अपराजिता के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को हरा भरा और मजबूत बनाने के लिए बहुत फायदेमंद होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसका इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पौधा अधिक मात्रा में फूल देने लगता है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: लौकी के पौधे की ऐसे करें देखभाल, ये 5 चीजें पौधे में दिखाएगी शानदार कमाल अनगिनत स्वस्थ लौकी से लद जाएगी बेल, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको जंग लगी कील से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जंग लगी कील में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो अपराजिता के पौधे के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। ये मिट्टी की संरचना में भी सुधार करती है जिससे पौधे की जड़ की बेहतर वृद्धि होती है और पौधा मजबूत होता है। जंग लगी कील पौधे को आयरन प्रदान करती है आयरन क्लोरोफिल के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो पौधे को प्रकाश संश्लेषण करने में मदद करता है। अपराजिता के पौधे में जंग लगी कील से बने फर्टिलाइजर का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में जंग लगी कील से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने से लिए आधे लीटर पानी में 5 से 6 जंग लगी कील को डालना है और 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इसमें से कील निकाल कर अलग कर लेना है और इस फर्टिलाइजर थोड़ा पानी और मिलाकर अपराजिता के पौधे में डालना है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में फूल अधिक आएंगे। इसका उपयोग महीने में सिर्फ एकबार पौधे में करना है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात के मौसम में मनी प्लांट में निकलेगी नई-नई पत्तियां, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज अनगिनत पत्तियों से हरा भरा होगा पौधा

Leave a Comment