गुड़हल में फूलों की कमी को दूर करेगा ये खाद, पौधे पर फूल ही फूल आएंगे, फंगस, कीट और चींटियों की समस्या भी होगी खत्म

अगर गुड़हल में फूल नहीं खिल रहे हैं तो आइए बताते हैं एक ताकतवर खाद का मिश्रण, जिससे फूल ज्यादा आएंगे और अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान हो जाएगा-

गुड़हल में फूलों की कमी

इस समय कई लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं कि उनके गुड़हल के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, कुछ लोगों ने गुड़हल को गमलों में लगाया है तो कुछ लोगों ने इसे जमीन पर लगाया है, तो अगर आपके गुड़हल में भी फूल आ रहे हैं, पत्तियां पीली पड़ रही हैं या फंगस है, चींटियों का आतंक है, कीड़े आ रहे हैं तो आइए हम आपको इस लेख में इन सभी समस्याओं का समाधान बताते हैं।

गर्मियों और बरसात के मौसम में रखें ये ध्यान

गुड़हल के पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए उसमें फूल ज्यादा आएं, इसके लिए समय-समय पर कटिंग करते रहना चाहिए। इसके अलावा गर्मी और बरसात के मौसम के हिसाब से कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। गर्मियों में पौधे को समय पर पानी देना चाहिए और तरल खाद देना चाहिए। जिसमें केंचुआ खाद या गोबर की खाद को पानी में मिलाकर डालना चाहिए।

अगर बारिश का मौसम आ गया है तो ध्यान रखना चाहिए कि गमले में पानी तो नहीं रह रहा है, पानी की निकासी हो रही है या नहीं, अगर पानी गमले में रुक जाता है तो फंगस लग जाती है और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं।

यह भी पढ़े-मोगरा की हर टहनी में फूलों का गुच्छा होगा, महीने में यह 4 काम करें, फिर देखें सफेद फूल के आगे हरी पत्तियां छुप जाएगी

गुड़हल में यह खाद डालें

अगर बारिश का मौसम शुरू हो गया है तो सबसे पहले ऊपर की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें, मिट्टी को सूखने दें। फिर एक परत मिट्टी बाहर निकाले। उसके बाद दो मुठ्ठी नीम की खली, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच सीवीड खाद, दो चम्मच लकड़ी की राख, एक चम्मच खाने वाला चूना अच्छी तरह से मिलाकर मिट्टी में मिला दें, इसके बाद ऊपर से हल्की मिट्टी से ढक दीजिये और पानी दें।

पौधों से कीड़े और चींटियों को कैसे दूर रखें

अगर मिट्टी में चींटियां हैं तो आप थोड़ा हल्दी पाउडर छिड़क सकते हैं, ज्यादा न डालें। इसके अलावा अगर पौधे में कीड़े लग रहे हैं, चींटियां हमला कर रही हैं तो थोड़ा-सा नीम का तेल लें, 1 लीटर पानी लें, उसमें चार-पांच बूंद शैम्पू डालें, आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और शाम को पौधे पर स्प्रे करें, इससे कोई भी कीट पौधे से दूर रहेगा।

यह भी पढ़े- धान की रोपाई के बाद 50 दिनों तक घास नहीं उगेगी, खेत में यह दवा डालें, जापानी तकनीकी से पैदावार बढ़ेगी लागत कम होगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment