खट्टे फल के रंग-बिरंगे छिलके शक्तिशाली खाद का करेंगे काम, कीटनाशक खरीदने के भी नहीं होगी जरूरत, जानिए कैसे करें इस्तेमाल। ताकि बच जाए बागवानी का खर्चा।
खट्टे फलों के छिलकों का इस्तेमाल
अगर अपने घर में फूल फल या सब्जी के पेड़ पौधे लगा रखे हैं तो आज आपके लिए हम एक नई खाद की जानकारी लेकर आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं हम रोजाना गार्डनिंग से जुड़े तरह-तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आते हैं। लेकिन आज हम एक बेहतरीन फ्री की सस्ती खाद की जानकारी लेकर आए हैं। जो की छिलकों से बनाई जाती है। जी हां आप फल खाकर छिलके फेंक देते होंगे लेकिन अब यह छिलके आपके काम आ जाएंगे और एक नहीं बल्कि अनेक काम आएंगे। तो चलिए जानते हैं खट्टे फलों के छिलके से बनी खाद कैसे पौधों को पोषण देगी और कीटों से बचाएगी।
ऐसे बना लें खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए खट्टे फलों के छिलके से बनी खाद का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले हम बात करेंगे खाद की तो आप खट्टे फलों के छिलके से बढ़िया खाद बना सकते हैं। जिसके लिए आप सबसे पहले उन्हें अलग रख ले और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले। फिर आप इसे खाद के साथ मिलाकर ज्यादा पौष्टिक वाली खाद तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो डायरेक्ट पौधे की मिट्टी में मिला देंगे तो भी पौधे को पोषण मिलेगा। क्योंकि इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है। जिससे यह पौधों के लिए बहुत ही बढ़िया होता है। अगर आप खाद बनाते समय खट्टे फल के छिलके डाल देते हैं तो कंपोस्टिंग की प्रक्रिया और तेज हो जाती है।
- इसके अलावा आप खट्टे फलों के छिलके का इस्तेमाल पौधे में कीटनाशक के रूप में कर सकते हैं। जी हां अगर आपके पौधे में कीट लग रहे है तो आप रासायनिक कीटनाशक की जगह पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक जैविक कीटनाशक की तरह काम करेगी। जिसके लिए आपको छिलकों के छोटे-छोटे टुकड़े करके जहां कीट है वहां पर डालना होगा और तने से सटाकर रखना होगा।
- वहीं अगर आपके पौधे में चीटियों का प्रकोप है तो भी आप खट्टे फल के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए नींबू का छिलका ज्यादा कारगर होगा।
यह भी पढ़े- ये राख पौधों के लिए वरदान, खाद और कीटनाशक के भी आएगी काम, जानिये आखिर क्या है इसमें