Gardening Tips: शमी के पौधे की पत्तियां हो रही है पीली, तो पौधे में डालें एक कप ये घोल, नई-नई पत्तियों से हरा भरा होगा पौधा

On: Wednesday, May 28, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: शमी के पौधे की पत्तियां हो रही है पीली, तो पौधे में डालें एक कप ये घोल, नई-नई पत्तियों से हरा भरा होगा पौधा

मई के महीने में गर्मी के प्रभाव से शमी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

नई पत्तियों से हरा भरा होगा शमी का पौधा

अक्सर शमी का पौधा पोषक तत्व की कमी से तेज गर्मी का प्रभाव झेल नहीं पाता है और फिर पौधे की पत्तियां धीरे-धीरे पीली पड़ कर सूखने लगती है आज हम आपको शमी के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही आसानी से मिल जाएगी। इसमें बहुत अधिक मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है और गर्मी में भी पौधे को हरा भरा घना बनाते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें ये चमत्कारी स्टिक, पौधे में निकलेगी नई-नई पत्तियां हरा भरा खूब घना होगा पौधा, जाने नाम

शमी के पौधे में डालें ये चीज

शमी के पौधे में डालने के लिए हम आपको छाछ, हल्दी और केले के छिलके के बारे में बता रहे है छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व होते है जो पौधे की वृद्धि और विकास के लिए बहुत जरुरी होते है। ये न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि पौधे को बिमारियों और कीड़ों से भी दूर रखता है। हल्दी एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो शमी के पौधे को फंगल बीमारियों और कीड़ों से बचाने में मदद करती है केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है जो पौधे की पत्तियों को पीला पड़ने से रोकता है और पौधे को हरा भरा घना बनता है। शमी के पौधे में इन तीनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

शमी के पौधे में छाछ, हल्दी और केले के छिलके का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है छाछ का उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा कप छाछ को मिलाकर पौधे में डालना है इसके बाद शमी के पौधे की मिट्टी में एक चम्मच हल्दी का छिड़काव करना है और फिर केले के सूखे हुए छिलकों के पाउडर को भी डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर नुट्रिशन प्राप्त होगा। जिससे पौधे में नई नई पत्तियां भी आएंगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच ये और 2 रूपए की ये सस्ती शक्तिशाली चीज, हर डाल में खिलेंगे महीने भर अनगिनत फूल, जाने नाम

Leave a Comment