Gardening Tips: गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें एक कप ये खाद, तुरंत बनायें तुरंत डालें हरे फूलों से भरे होंगे पौधे, जाने नाम

गर्मियों में पौधों के लिए ये ठंडी खाद बहुत गुणकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद है।

हरे फूलों से भरे होंगे पौधे

गर्मियों के मौसम में जैसे इंसानों की सेहत बासी खाने से खराब होती है वैसे ही पेड़ पौधों को भी सड़ी गली खाद पसंद नहीं होती है गर्मियों में पौधों को फ्रेश खाद फर्टिलाइजर देना चाहिए जिससे पौधे स्वस्थ और हरे भरे रहते है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो गुलाब गुड़हल जैसे कई पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप तुरंत आसानी से बनाकर पौधों में डाल सकते है। ये पौधों की मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए भी बहुत उपयोगी साबित होता है। तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच ये और 2 रूपए की ये सस्ती शक्तिशाली चीज, हर डाल में खिलेंगे महीने भर अनगिनत फूल, जाने नाम

गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें ये खाद

गुलाब-गुड़हल जैसे कई पौधों में डालने के लिए हम आपको एलोवेरा जेल और गुड़ से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है एलोवेरा का उपयोग पौधों के लिए एक प्राकृतिक खाद के रूप में करने के कई फायदे होते है। एलोवेरा में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं जो पौधों की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक होते है। एलोवेरा में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते है जो पौधों को कीटों और बीमारियों से बचाने में मदद करते है गुड़ मिट्टी को पोषण प्रदान करता है, मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और इसे एक बेहतर प्राकृतिक सॉइल कंडीशनर बनाता है जिससे पौधे स्वस्थ और अधिक लचीले होते है।

कैसे करें उपयोग

बगीचे में लगे पौधों में एलोवेरा जेल और गुड़ से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में गुड़, एलोवेरा की पत्तियों में से जेल निकालकर डालना है और अच्छे से मिक्स करके पानी को छान लेना है फिर इस लिक्विड फर्टिलाइजर को एक स्प्रे बोतल में भर कर सभी पौधों में स्प्रे करना है। ऐसा करने पौधों को पोषण और ठंडक दोनों मिलेगी साथी ही पौधों में फूल और फल की संख्या भी अधिक होगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में आधा चम्मच डालें ये चीज, सैकड़ों फूलों से भर जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment