जून में करें इस सब्जी की खेती, ₹60 तक मिलेगा बाजार भाव, कम लागत में सबसे कम अवधि वाली इस फसल को लगाकर किसान बनेंगे रईस

इस लेख में आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में जानकारी देंगे जिसे जून के महीने में कम लागत और कम समय में लगाया जा सकता है।

जून में करें इस सब्जी की खेती

अगर जून में या आने वाले समय में जुलाई-अगस्त तक सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में आपको सही सब्जी के बारे में जानकारी देते हैं, जो सबसे कम समय में तैयार होने वाली फसल है, करीब 40 दिन में तैयार हो जाती है और अच्छा उत्पादन देती है, सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी मांग भी रहेगी, बाजार में इसकी कीमत 50 से 60 रुपए तक हो सकती है, गर्मी के हिसाब से यह बहुत अच्छी है और इसमें समय भी कम लगेगा, जून में बोने पर बाजार में सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी।

फसल का नाम

सबसे पहले हम फसल के बारे में जानते हैं, उसके बाद हम खेती करने की विधि और बोने के समय के बारे में भी जानेंगे, फसल का नाम देसी टिंडा है, यह फसल 35 से 40 दिन में तैयार हो जाती है, इस समय बाजार में इसकी कीमत ₹40 तक है अगर इसे जून में लगाते हैं तो बारिश के मौसम में अच्छी कीमत मिलेगी।

बुवाई का तरीका

अगर देसी टिंडा की खेती करके बंपर उत्पादन लेना चाहते हैं तो खेत को अच्छे से तैयार करें, 2 से 3 बार जुताई करें और 4-5 ट्राली सड़ी हुई गोबर की खाद डालें, मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी, अगर रासायनिक खाद डालना चाहते हैं तो डीएपी और यूरिया डाल सकते हैं।

डीएपी 40-50 किलो, एमओपी 30 किलो और यूरिया 15-20 किलो दे सकते हैं। अगर बुवाई का तरीका सुधारेंगे तो फसल अच्छी होगी, पौधे अच्छे से विकसित होंगे, उत्पादन भी अच्छा होगा, जिसमें 5 फीट की दूरी पर क्यारियां बनाएं और बीच में 1 फीट की दूरी पर बीज बोएं, इससे फसल अच्छी लगेगी और तुड़ाई भी आसान होगी।

यह भी पढ़े- एक बार लगाने पर यह सब्जी 7 महीने तक पैसे देगी, लागत 5 हजार रु लेकिन आमदनी 1 लाख तक पहुंचेगी, जानिये कैसे

बुवाई का समय

जैसा कि हम जानते हैं कि जून में इसकी खेती कर सकते हैं, लेकिन अगर सही समय की बात करें तो 10 से 15 जून के बीच करें, जब तापमान कम से कम 40 डिग्री हो, अधिक तापमान में दिक्कत हो सकती है। इसलिए तापमान को थोड़ा कम होने दें, 15 जून तक इसकी बुवाई करें और उसके बाद जुलाई-अगस्त में भी खेती की जा सकती है, लेकिन सबसे अच्छा बाजार भाव तभी मिलेगा जब इसे 15 जून तक लगाएंगे।

तब तक मानसून भी आ जाएगा, इसलिए ज्यादा सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन बारिश आने वाली है, इसलिए जल निकासी वाला खेत चुनें, जहां बारिश होने के तुरंत बाद पानी निकल जाए, खेत में पानी जमा नहीं होना चाहिए।

किस्म

किसानों को अच्छी फसल के लिए अच्छी किस्म का भी चयन करना चाहिए, जिसमें सबसे पहले अपने क्षेत्र की मांग को ध्यान में रखना चाहिए कि किस किस्म का अच्छा दाम मिलता है। इसके अलावा आपको बता दें कि महिको की माहि देसी टिंडा भी लगाया जा सकता है और ईस्ट वेस्ट की भटिंडा किस्म भी अच्छी मानी जाती है।

यह भी पढ़े- किसानों को मिलेगा 800 कृषि सखियों का साथ, सरकार किसानों को 4 हजार रु और कृषि सखियों को 8 हजार रु देगी, जानिए पूरी जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment