पान के पौधे में ग्रोथ नहीं हो रही है तो ये चीज पौधे में जरूर डालें। इसमें मौजूद तत्व पौधे बढातेकी ग्रोथ को दोगुना तेजी से बढ़ाते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
पान के पौधे में निकलेगी नई-नई पत्तियां
पान का पौधा अधिकतर लोगों के घरों में होता है कई बार पौधे की ग्रोथ सही से नहीं होती है आज हम आपको पान के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रह है जो पौधे में ढेर सारी नई पत्तियों का फुटाव करती है जिससे पौधा बहुत ज्यादा घना होने लगता है ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही उसने से मिल जाएगी इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है। ये चीज न केवल पौधे को घना बनाती है बल्कि पान की पत्तियों को बड़ा और चमकदार भी करती है।

पान के पौधे में डालें ये चीज
पान के पौधे में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती के बारे में बता रहे है चाय पत्ती पौधे के लिए एक प्राकृतिक और पौष्टिक खाद होती है इसमें भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन, पोटेशियम, मेग्नेशियम और फास्फोरस जैसे गुण होते है जो पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देते है, पत्तों को स्वस्थ और मजबूत बनाते है और कीड़े से भी बचाते है। चाय पत्ती मिट्टी की गुणवत्ता म सुधार करती है। चाय पत्ती में टैनिन नामक एक पदार्थ होता है जो कीड़ों को पौधे से दूर भगाता है। चाय पत्ती का उपयोग पान के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे कई लाभ पौधे में दिखाई देते है।
कैसे करें उपयोग
पान के पौधे में चाय पत्ती का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और गुणकारी माना जाता है अक्सर लोग चाय छानने के बाद बची हुई चाय पत्ती को फेंक देते है लेकिन आप बची हुई चाय पत्ती को पानी से धोकर धूप में सुखाकर फिर पौधे में उपयोग कर सकते है पान के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके एक चम्मच चाय पत्ती को मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को पर्याप्त मात्रा में नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधा हरा भरा रहेगा।