सिर्फ 90 दिनों में पककर जोरदार उत्पादन देने वाली है सोयाबीन की ये किस्म, बरसात में करें बुवाई लाखों में होगी कमाई, जाने विशेषताएं

On: Monday, May 26, 2025 9:08 AM
सिर्फ 90 दिनों में पककर जोरदार उत्पादन देने वाली है सोयाबीन की ये किस्म, बरसात में करें बुवाई लाखों में होगी कमाई, जाने विशेषताएं

सोयाबीन की ये किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है इसकी खेती कम लागत में जबरदस्त कमाई कराती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

90 दिनों में तैयार होगी सोयाबीन की ये किस्म

सोयाबीन की खेती बहुत लाभकारी होती है सोयाबीन की बुवाई के लिए खेत तैयारी शुरू हो चुकी है। सोयाबीन की खेती अधिक और उच्च गुणवत्ता वाले दानों के उत्पादन के लिए उच्च किस्म का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको सोयाबीन की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा पैदावार देने वाली होती है ये किस्म चारकोल रॉट, एन्थ्रेक्नोज, राइजोक्टोनिया एरियल ब्लाइट, और पीला मोजेक वायरस के प्रति मध्यम प्रतिरोध होती है। इसक पौधों में बैंगनी फूल, काली हिलम, और बाल रहित फलियाँ लगती है हम बात कर रहे है सोयाबीन की जेएस 23-03 किस्म की खेती की ये सोयाबीन की एक उन्नत किस्म है।

यह भी पढ़े बंजर जमीन में भी बंपर उत्पादन देगी धान की ये किस्म, सिर्फ 90 दिनों में होगी तैयार खेती से धनवान हो जायेंगे किसान, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप सोयाबीन की जेएस 23-03 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए। सोयाबीन की जेएस 23-03 किस्म की खेती के लिए ढीली, अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद जरूर डालनी चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 50-60 किग्रा बीज का उपयोग करना चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए बुवाई के बाद सोयाबीन की जेएस 23-03 किस्म की फसल करीब 90 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप सोयाबीन की जेएस 23-03 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त उपज देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में सोयाबीन की जेएस 23-03 किस्म की खेती करने से करीब 2167 किलोग्राम का उत्पादन होता है जो प्रचलित किस्मों की तुलना में 27% अधिक है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है ये सोयाबीन की उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सूखते हुए मनी प्लांट में एक कप डालें ये चीज, 5 दिन के अंदर हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment