गर्मियों के मौसम में पेड़ पौधों को सूखने से बचाने के लिए ये गोली बेहद लाभकारी और प्रभावी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे में पानी की कमी नहीं होने देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
पौधों को 10 दिन तक पानी देने की झंझट होगी
गर्मियों के मौसम में छुट्टियों में लोग बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते है लेकिन पेड़ पौधों को पानी देने की चिंता भी रहती है गर्मियों में पौधों को एक भी दिन पानी न मिले तो पौधे सुख जाते है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता समेत कई पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इस चीज को पौधों में डालने से पौधे को कई दिनों तक पानी ना भी दें तो भी पौधा हरा भरा फूलों से लदा हुआ रहता है। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

अपराजिता के पौधों में डालें ये 1 गोली
अपराजिता के पौधों में डालने के लिए हम आपको हाइड्रोजेल गोली के बारे में बता रहे है हाइड्रोजेल पानी को सोख कर रखते है और फिर धीरे-धीरे उसे मिट्टी में छोड़ते है जिससे पौधे को पर्याप्त पानी मिलता है खासकर शुष्क क्षेत्रों गर्मियों के दिनों में इसका इस्तेमाल पौधों में जरूर करना चाहिए। हाइड्रोजेल पौधे को पानी की कमी नहीं होने देता है साथ ही पौधे की जड़ों में हवा पहुंचाने में भी लाभकारी साबित होता है। ये अपराजिता के पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखता है जिससे पौधे को बार-बार पानी देने की झंझट नहीं रहती है ऐसे में पानी की बर्बादी कम होती है।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधों में हाइड्रोजेल गोली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक गोली को अपराजिता के पौधे की मिट्टी में दबा देना है फिर पौधे में ऊपर से पानी की सिंचाई कर देनी है। ऐसा करने से पौधे को आप कई दिनों तक पानी नहीं भी देंगे तो भी पौधे की मिट्टी में नमी बनी रहेगी और पौधा हरा भरा रहेगा।