धान की नर्सरी 20 दिन में होगी तैयार, बीज छिड़कने से पहले इन 3 खाद का मिश्रण पानी के बाद डालें, नर्सरी देखकर चौधियां जाएंगी आँखे

On: Monday, May 26, 2025 11:00 AM
धान बोने से पहले ये खाद डालें

खेत में धान के बीज बोते समय कौन सी खाद डालनी चाहिए, जिससे धान की नर्सरी बेहतरीन तरीके से तैयार हो और उत्पादन अच्छा हो, इस बारे में हम इस लेख में जानेंगे।

धान की नर्सरी

कई किसान मई के दूसरे सप्ताह से जून के अंत तक धान की नर्सरी तैयार करते हैं, जिसमें कुछ किसान इस समय खेत तैयार करने में व्यस्त रहते हैं, इसलिए अगर आप धान की नर्सरी अच्छे से तैयार करेंगे तो भविष्य में फसल अच्छी होगी, उत्पादन भी अच्छा होगा, इस लेख में बतायेंगे कि कौन सी खाद डालनी है, कितनी डालनी है, कब डालनी है और इसका क्या फायदा होगा।

खेत को अच्छे से तैयार करें

धान की नर्सरी तैयार करने के लिए, बीज बोने से पहले, खेत को अच्छे से तैयार कर लें, खेत को गहराई से जोताई कर लें और जमीन में धूप लगने दें ताकि खरपतवार के बीज और मिट्टी के हानिकारक कीट और फंगस नष्ट हो जाएं, इसके बाद अगर आप जमीन को समतल बनाकर धान बोएंगे तो अच्छा उत्पादन मिलेगा, धान बोने से पहले धान को उपचारित करें, अंकुरित बीज बोएं।

यह भी पढ़े- जंगली जानवरों से परेशान हैं किसान लेकिन खेतों में लाखों की बाड़ नहीं लगा सकते, तो कुछ हजार रुपए का ये सिस्टम लगाएं, दिन-रात होगी फसल की सुरक्षा

धान बोने से पहले ये खाद डालें

धान के बीज का खेत छिड़काव से पहले खेत तैयार करें, उसके बाद पानी छोड़ दें और उसके तुरंत बाद खेत में डीएपी, पोटाश और नाइट्रोजन डाल सकते हैं, लेकिन उससे पहले बेहतर होगा कि मिट्टी की जांच कर लें, जरूरत के हिसाब से खाद डालें। जिसमें औसतन 5 से 7 किलो के बीच में डीएपी, 3 से 5 किलो पोटाश और 2 किलो तक नाइट्रोजन दे सकते है। इससे खेत की मिट्टी बहुत उपजाऊ हो जाएगी, पोषक तत्व बार-बार मिलते रहेंगे, जिससे बीज अच्छे तरीके से तैयार होंगे, नर्सरी बहुत बढ़िया बनेगी।

डीएपी, पोटाश और नाइट्रोजन के फायदे

डीएपी, फास्फोरस और नाइट्रोजन डालने से पौधों को पोषण मिलता है। फसल प्रक्रिया बेहतर होती है। डीएपी में फास्फोरस और नाइट्रोजन होता है जो शुरुआती पौधों के लिए, जड़ों के विकास के लिए जरूरी माना जाता है। पोटाश रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और पानी के अवशोषण में मदद करता है। नाइट्रोजन पौधे को हरा-भरा बनाता है।

यह भी पढ़े- धान की इस किस्म की खेती पर सरकार देगी 4 हजार रु तक की सब्सिडी, खुशबू और स्वाद के लिए है मशहूर

Leave a Comment