जी हाँ! शख्स ने कमाल के जुगाड़ू दिमाग से बना डाला भैंसों का शावर, अब पानी की बचत के साथ भैंस देगी ढेर सारा दूध… आईये देखते है शख्स का शानदार जुगाड़।
शख्स ने बनाया भैंसों का शावर
सोशल मीडिया पर कई अतरंगी जुगाड़ वायरल होता है। कई किसान अपनी आवश्यकता अनुसार अपना काम आसानी से कर लेते हैं और तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की तारीफों को बटोर लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान ने बहुत ही जबरदस्त जुगाड़ लगाया है और भैंसों को नहलाने के लिए एक बहुत ही शानदार शावर बनाया है जिससे बहुत ही ज्यादा किसानों को फायदा होने वाला है, आईए देखते हैं किसान का जबरदस्त।
वायरल वीडियो में देखें कमाल का जुगाड़
दोस्तों वायरल हो रहे हैं वीडियो में आप देख सकते हैं भैसों को नहलाने के लिए किसान ने एक बहुत ही बढ़िया जुगाड़ लगाकर कबाड़ की कुछ चीजों को जोड़कर शावर बनाया है जिससे आप आसानी से पानी की बचत भी कर सकते हैं और अपनी भैंसों को नहला भी सकते हैं। यह शावर सिर्फ 2 से 3 हजार में तैयार हो गया है और साथ ही यह आपकी पानी की भी बचत करेगा जिससे आपकी भैंस का टेंपरेचर भी बहुत अच्छा रहेगा और आपकी भैंस दूध भी काफी अच्छा देगी।
जुगाड़ देख किसान भाई हुए इंप्रेस
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। उसके बाद अन्य किसान भाई भी इस जुगाड़ को अपने घर पर अपना कर अपनी भैसों को शावर से मिला रहे हैं। साथ ही यह जुगाड़ लोगों की काफी ज्यादा काम भी आया है जिससे किसान भाई इस जुगाड़ के बाद काफी ज्यादा इंप्रेस हुए हैं और शख्स की काफी ज्यादा तारीफ में भी कर रहे हैं जिससे यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए चले जा रहा है और लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर कर रहे हैं और इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।