Gardening Tips: बैंगन के पौधे में डालें ये 10 रूपए की चीज, फूल गिरने फलों में कीड़े लगने की समस्या होगी खत्म बंपर पैदावार से भर जाएंगे भंडार

On: Friday, May 23, 2025 1:29 PM
Gardening Tips: बैंगन के पौधे में डालें ये 10 रूपए की चीज, फूल गिरने फलों में कीड़े लगने की समस्या होगी खत्म बंपर पैदावार से भर जाएंगे भंडार

बैंगन के पौधे में कीड़े लगने से पैदावार में गिरावट होती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बैंगन की पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि

अक्सर बैंगन के पौधे में फूल झड़ने की काफी समस्या देखने को मिलती है फूल झड़ जाने से पौधे में फल नहीं आते है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो बैंगन के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इन चीजों में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देने का काम करते है। जिससे पौधे में कीड़े लगने फूल झड़ने जैसी अनेकों समस्या से छुटकारा मिलता है। ये चीजें आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इनका उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े सिर्फ 90 दिनों रिकॉर्डतोड़ उत्पादन देगी सोयाबीन की ये किस्म, मई-जून में करें बुवाई मोटी तगड़ी होगी कमाई, जाने बरसात में बुवाई का तरीका

बैंगन के पौधे में डालें ये चीज

बैंगन के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी, वर्मी कम्पोस्ट, नीम खली और सरसों की खली के बारे में बता रहे है फिटकरी मिट्टी के पीएच लेवल को संतुलित करने और पौधे को फंगल इंफेक्शन और कीटों से बचाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होते है। वर्मी कम्पोस्ट मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और गुणवत्ता में सुधार करती है नीम खली बैंगन के फलों को कीट रोग से मुक्त रखने का काम करती है। सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो पौधे की वृद्धि में मदद करते है और उपज को बढ़ाते है। इन चारों चीजों का इस्तेमाल बैंगन के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

बैंगन के पौधे में फिटकरी, वर्मी कम्पोस्ट, नीम खली और सरसों की खली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 चम्मच फिटकरी पाउडर, एक मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट, एक मुट्ठी नीम की खली, एक मुट्ठी सरसों की खली को डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इसमें थोड़ा सा पानी और मिलाकर पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में बैंगन अधिक संख्या में आएंगे। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 4 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मई में अपराजिता के पौधे की ऐसे करें देखरेख, पौधे में डालें ये FREE की चीज अनगिनत शंखपुष्पी फूलों से भर जाएगी बेल

Leave a Comment