पैसा बनाने की मशीन है ये सब्जी की खेती, मई में करें बुवाई 45 से 50 दिनों के अंदर होगी लाखों की कमाई, जाने नाम

On: Thursday, May 22, 2025 4:34 PM
पैसा बनाने की मशीन है ये सब्जी की खेती, मई में करें बुवाई 45 से 50 दिनों के अंदर होगी लाखों की कमाई, जाने नाम

इस सब्जी की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब अधिक मात्रा में होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

पैसा बनाने की मशीन है ये सब्जी की खेती

भिंडी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा मानी जाती है ये एक गर्मी और नमी पसंद करने वाली फसल है जो कम देखरेख में भी अच्छा उत्पादन देती है। आज हम आपको भिंडी की एक ऐसी लोकप्रिय किस्म के बारे में बता रहे है जो खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इसकी खेती में दिन भी ज्यादा नहीं लगते है ये किस्म येलोवेन मोजेक वायरस से भी प्रतिरोधक है जो भिंडी की फसल को प्रभावित करने वाली एक आम बीमारी है। हम बात कर रहे है भिंडी की अर्का अनामिका किस्म की खेती की ये भिंडी की एक लोकप्रिय किस्म है जो उच्च उपज के लिए जानी जाती है। अर्का अनामिका भिंडी के फल कोमल, स्वादिष्ट और अच्छी गुणवत्ता वाले होते है इसलिए इसकी डिमांड बाजार में ज्यादा होती है।

यह भी पढ़े सिर्फ 65 दिनों में फसल तैयार एक हेक्टेयर में बंपर पैदावार देगी ये सब्जी की खेती, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से आएंगे लाखों, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप भिंडी की अर्का अनामिका किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। भिंडी की अर्का अनामिका किस्म की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है मिट्टी का pH मान 6.0 से 6.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर करीब 8-10 किलोग्राम बीज पर्याप्त होते है। बुवाई के लिए बीजों को 24 घंटे पानी में भिगोकर रखना चाहिए जिससे अंकुरण अच्छा होता है। बुवाई के लिए कतारों के बीच की दूरी 45-60 सेंटीमीटर और पौधों के बीच की दूरी 30-45 सेंटीमीटर रखनी चाहिए इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद भिंडी की अर्का अनामिका किस्म की फसल करीब 45 से 50 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप भिंडी की अर्का अनामिका किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी .एक हेक्टेयर में भिंडी की अर्का अनामिका किस्म की खेती करने से करीब 40-50 क्विंटल से ज्यादा की पैदावार होती है आप इसकी खेती से 1 से 2 लाख रूपए की कमाई आराम स कर सकते है ये भिंडी की एक उच्च उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में एक चम्मच डालें ये FREE की चीज, फूलों का साइज होगा बढ़ा अनगिनत कलियों से हीरे की तरह चमकेगा पौधा


 

Leave a Comment