ये चीज नींबू के पौधे में फलों की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
नींबू के फलों का साइज होगा मोटा तगड़ा
अक्सर नींबू के पौधे में पोषक तत्व की कमी से पौधे की शाखाएं सूखने लगती है और पौधा फल देना भी कम कर देता है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस चीज में बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है। ये चीज आपको बाजार में आसानी से कही भी मिल जाएगी। ये पौधे में न केवल फलों की उपज को बढ़ाती है बल्कि फलों के साइज को भी मोटा करती है और रसदार बनाती है।

नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको बोन मील के बारे में बता रहे है बोन मील पौधे के लिए एक प्रभावी और कार्बनिक खाद है जो पौधे के लिए सुरक्षित और प्राकृतिक है। बोन मील में फास्फोरस और कैल्शियम की बहुत अधिक मात्रा होती है जो पौधे में फलों की संख्या को बढ़ाने और फूलों को मजबूत बनाने काम करती है बोन मील पौधे की जड़ों को विकसित करने और फलों की उपज में वृद्धि करने में मदद करती है। नींबू के पौधे में बोन मील का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे पौधे को अनगिनत लाभ प्राप्त होते है।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में बोन मील का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में 2 चम्मच बोन मील पाउडर को डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फल और फूल अधिक संख्या में आएंगे। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 2 बार कर सकते है। जिससे पौधे की मिट्टी की गुणवत्ता भी बढ़ती है।