पशुओं के लिए ये चारा बना बेस्ट, दूध में पड़ेगी मोटी मलाई, डब्बा-डब्बा बेचेंगे घी, विदेशों में भी है इस चारे की मांग। जानिये कौन-सा हाइब्रिड चारा है इतना बढ़िया।
पशुओं के लिए बढ़िया चारे की है तलाश ?
एक पशुपालक के सामने कई तरह की चुनौतियां होती हैं। जैसे कि अपने पशु के लिए बढ़िया चारा लाना, जिससे दूध का उत्पादन बढ़िया हो और दूध की क्वालिटी भी बेहतर हो। वही पशुओं में प्रजनन की समस्या है तो उसे भी दूर कर प्रजनन की क्षमता बढ़ाना, तो अगर आपको भी इस तरह की समस्या आ रही है तो आज हम एक ऐसे चारे के बारे में जानने वाले हैं जिसका सेवन अगर पशु करते हैं तो उनके दूध से खोवा और घी बढ़िया मात्रा में मिलेगा। जिससे पशु पालक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, और पशुओं का स्वास्थ्य भी बढ़िया होगा। प्रजनन की क्षमता बढ़ जाएगी। तो चलिए जानते हैं इस चारे के बारे मे।
पशुओं के लिए ये चारा बना बेस्ट
डेयरी उद्योग से लोग बढ़िया कमाई कर सके इसके लिए सरकार भी निरंतर प्रयास करती रहती है, और पशु पालको के लिए नई-नई स्कीम लाती रहती है। जिसमें अब झांसी में स्थित भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान द्वारा पशुओं के लिए दो चारे की प्रजाति को विकसित किया गया है। जिसमें आपको बता दे की एक हाइब्रिड बरसीम और दूसरी जई प्रजाति का चारा है। यह दोनों चारा इतना बढ़िया है कि विदेशों से भी इसकी मांग आ रही है।
आपको बता दे की फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और तुर्की के देश इस चारे की मांग कर रहे हैं। क्योंकि यह चारा अन्य चारों की तुलना में 15 गुना ज्यादा फूड प्रोटीन रखता हैं। जिसकी वजह से वह इस चारे की मांग कर रहे हैं, तो अगर आप भी एक पशुपालक है और अपने दुधारू पशुओं को पाल रखा है और इससे आप कमाई कर रहे हैं तो बता दे कि यह चारा बहुत बढ़िया है।
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि अगर पशुओं को यह हाइब्रिड बरसीम चारा दिया जाता है तो उनमें एसएफ ज्यादा बनने लगता है। जिससे इस चारे से बढ़िया क्वालिटी का दूध मिलेगा और घी, खोवा आदि का बिजनेस भी साथ में कर सकते हैं। इस तरह आप देख सकते हैं यह चारा पशुओं के लिए बहुत बढ़िया है।