गुलाब और गुड़हल के पौधे बन जाएंगे फूलों के गुलदस्ते, घर पर बनी इस शक्तिशाली जैविक खाद को मिट्टी में मिलाएं और पौधे पर छिड़क दें

On: Tuesday, May 20, 2025 11:21 AM
गुलाब और गुड़हल के लिए खाद

इस लेख में आपको बताया गया है कि गुलाब और गुड़हल के लिए घर पर किस तरह खाद तैयार कर सकते हैं, जिससे पौधा बड़ा हो जाएगा, फूलों और फलों से लद जाएगा।

गुलाब और गुड़हल

लोग अपने घर पर गुड़हल और गुलाब जैसे कई तरह के पौधे लगाते हैं, जो कम देखभाल में ज्यादा फूल देते हैं, लेकिन इस समय गुलाब की ग्रोथ रुक जाती है। गर्मी की वजह से गुड़हल में भी फूल आ जाते हैं, तो आइए इस लेख में आपको इन पौधों के लिए खाद के बारे में जानकारी देते हैं।

गुलाब और गुड़हल के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए पौधे को कौन सी पांच खाद मिलाकर देनी चाहिए।

  • सबसे पहले एक चम्मच चाय की पत्ती लें और उसे आधा लीटर पानी में उबालें। जब पानी का रंग बदल जाए तो पानी को निकालकर ठंडा कर लें और 1 लीटर पानी में मिला दें।
  • इसके बाद एक चम्मच गीला खाद लें और उसे चायपत्ती वाले पानी में मिला दें ताकि उसके दाने अच्छे से घुल जाएं।
  • इसके बाद आप पुरानी गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डाल सकते हैं या फिर अगर इस समय गर्मी ज्यादा है तो सबसे अच्छा होगा, फिर कंडे को 2-3 दिन के लिए पानी में भिगो दें, फिर आधा लीटर पानी लें।
  • इसके बाद आप करीब एक चम्मच बायोएंजाइम लें, अगर आपके पास नहीं है तो नींबू के छिलके को दो से तीन दिन के लिए पानी में भिगो दें और फिर अन्य मिश्रण के साथ इसे भी थोड़ा सा मिला दें।

यह भी पढ़े-गर्मियों में फूलों को पिलायें यह ठंडा जूस, पौधे रहेंगे हरे-भरे, घर पर फ्री में तैयार करें यह लिक्विड फर्टिलाइजर, गार्डन होगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

  • इस तरह से इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर मिट्टी में डाल दें। आपको सुबह मिट्टी की हल्की खुदाई करनी है और शाम को यह खाद देनी है, मिट्टी सूखी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपने जो चायपत्ती का मिश्रण तैयार किया है उसमें से आधा लीटर पानी लें और उसमें 10 मिली नींबू पानी मिलाएं और पौधों पर इसका छिड़काव करें।

इस तरह से पौधे को इन सभी चीजों से पोषण मिलेगा और वह बढ़ेगा। इसके अलावा आपको पौधे की समय पर कटिंग करनी चाहिए, इससे नई शाखाएं भी आती हैं, इसके साथ ही पुराने तने को भी काट देना चाहिए। अगर पौधे की ग्रोथ रुक गई है तो आपको नई कलियों को भी काट देना चाहिए ताकि पौधे का पूरा ध्यान उसकी ग्रोथ पर जाए।

यह भी पढ़े-मई-जून में घर में गमले में लगाएं बैंगन, नहीं देने पड़ेंगे बाजार में पैसे, रासायनिक सब्जियों से मिलेगी मुक्ति

Leave a Comment