Gardening tips: ये FREE की चीज मोगरे के पौधे में फूंक देगी जान, 1 कप घोल मिट्टी में डालते ही भर-भर कर आएंगे चमचमाते फूल, जाने नाम

On: Monday, May 19, 2025 10:00 PM
Gardening tips: ये FREE की चीज मोगरे के पौधे में फूंक देगी जान, 1 कप घोल मिट्टी में डालते ही भर-भर कर आएंगे चमचमाते फूल, जाने नाम

ये चीज मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को कीट बिमारियों से भी मुक्त रखते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरे के पौधे में आएंगे चमचमाते फूल

मोगरे के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए ये चीज से बना फर्टिलाइजर बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इसको पौधे में डालने से न केवल फूल बहुत अधिक मात्रा में आते है बल्कि कीट रोग भी पौधे के आस पास नहीं भटकते है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करते है। और मिट्टी को गुणवत्ता में सुधार करते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मी के नौतपा लगने से पहले गुड़हल के पौधे में डालें ये 3 ठंडी खाद, पूरी गर्मी फूलों से लहराता रहेगा पौधा, जाने नाम

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको नींबू के छिलके और चाय पत्ती से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है नींबू के छिलके पौधे में एक जैविक और प्रभावी कीटनाशक का काम करते है नींबू के छिलके में मौजूद पोषक तत्व पौधे को फंगस संक्रमण और कोड़ों से कोसों दूर रखते है। नींबू के छिलके में विटामिन सी और फास्फोरस होता है जो पौधे को स्वस्थ रखने और कीटों से बचाने में मदद करते है। मोगरे के पौधे के लिए चाय पत्ती एक अच्छी खाद है चाय पत्ती में भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूलों की उपज को कई गुना मात्रा में बढ़ाने का काम करते है।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में नींबू के छिलके और चाय पत्ती से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में नींबू के छिलके और एक चम्मच चाय पत्ती को डालकर भिगोकर रखना है फिर पानी को छानकर पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर मात्रा में नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधे में फूल ज्यादा आएंगे और रोग नहीं लगेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 3 चमत्कारी चीज, 45 डिग्री तापमान में भी हरी-भरी-घनी रहेगी तुलसी, जाने नाम

Leave a Comment