ये ठंडी खाद गुड़हल के पौधे को नौतपा की गर्मी से सुरक्षित रखने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
पूरी गर्मी फूलों से भरा रहेगा गुड़हल का पौधा
इस साल 25 मई से नौतपा लग रहे है नौतपा की गर्मी से न केवल इंसान झुलसते है बल्कि पौधों में भी इस गर्मी का बहुत खराब असर पड़ता है खास कर इन दिनों गुड़हल का पौधा गर्मी से सूखने लगता है पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती है आज हम पको गुड़हल के पौधे के लिए कुछ ऐसी ठंडी खाद के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे को भीषण गर्मी में भी हरा भरा फूलों से लदा रखेगी क्योकि इन खाद में में बहुत ज्यादा पौष्टिक तत्व के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन देते है। तो चलिए इन खाद के बारे में विस्तार से जानते है।
केले के छिलके की खाद
गर्मियों के मौसम में केले के छिलके की खाद गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये एक एक प्राकृतिक और प्रभावी खाद है केले के छिलकों में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, फास्फोरस, मेग्नेशियम, कैल्शियम के गुण होते है जो पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करते है। केले के छिलकों में मौजूद पोटेशियम पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाने में मदद करता है और फास्फोरस पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ावा देता है। केले के छिलके की खाद गुड़हल के पौधे को ठंडक देती है।

गुड़हल के पौधे में छाछ के फायदे
गुड़हल के पौधे के लिए छाछ एक अच्छी प्राकृतिक खाद है ये पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखती है और पौधे को कीट रोग से कोसों दूर रखती है छाछ मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया को बढ़ाता है जिससे मिट्टी की उर्वरता में सुधार होता है। छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे की वृद्धि में मदद करते है। गर्मियों के मौसम में गुड़हल के पौधे में छाछ का उपयोग जरूर करना चाहिए इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा कप छाछ मिलाकर पौधे में डालना चाहिए।

कोकोपीट खाद
गुड़हल के पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए कोकोपीट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है ये पौधे की अच्छी वृद्धि में सहायक होता है। गुड़हल के पौधे में नारियल के छिलके से मल्चिंग भी कर सकते है जिससे गर्मियों में पौधे को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि ये मिट्टी में नमी बनाए रखता है जिससे पौधे को पर्याप्त पानी मिलता है। ये मिट्टी को हल्का और हवादार बनाता है।
