ये फूल के पौधे गर्मियों के मौसम में जरूर लगाने चाहिए इन पौधों को ज्यादा पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।
मई की तपिश गर्मी में जरूर लगाएं ये पौधे
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में सीजन वाले फूल और सब्जियों के पौधे लगाना पसंद करते है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो मई की भीषण गर्मी में भी खूब अधिक मात्रा में फूल देते है इन पौधों को ज्यादा देखभाल और ज्यादा पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है इन पौधों में बहुत ज्यादा खूबसूरत फूल खिलते है जो दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षित और मनमोहक होते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
मोगरे का पौधा
मई के महीने में आप अपने घर के बगीचे में मोगरे का पौधा लगा सकते है मोगरे का पौधा गर्मियों में खूब अधिक मात्रा में फूल देता है। इसके फूलों की खुशबू बहुत ज्यादा अच्छी होती है जिससे पूरा घर फूलों की खुशबू से महक उठता है। मोगरे के पौधे को आप कटिंग से आसानी से ग्रो कर सकते है। ये पौधा आपको नर्सरी में भी आसानी मिल जायेगा। मोगरे के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। मोगरे के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

कनेर का पौधा
कनेर एक बेहद खूबसूरत फूल का पौधा है कनेर के फूल का रंग सफ़ेद, पीला, लाल/पीच होता है गर्मियों के मौसम में इसके पौधे में फूल बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में खिलते है। कनेर के पौधे को आप कटिंग से भी आसानी से लगा सकते है। वास्तु के अनुसार कनेर के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। ये एक बेहद शुभ पौधा है इसके पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसलिए कनेर का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।
