गजब की है बाजरे की ये किस्म, कम पानी में 1 हेक्टेयर में देती है बंपर उत्पादन 70 दिनों के अंदर होगी मोटी कमाई, जाने नाम

On: Friday, May 16, 2025 4:41 PM
गजब की है बाजरे की ये किस्म, कम पानी में 1 हेक्टेयर में देती है बंपर उत्पादन 70 दिनों के अंदर होगी मोटी कमाई, जाने नाम

बाजरे की ये किस्म खेती के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में लागत मेहनत सिंचाई सब कम लगती है। तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

गजब की है बाजरे की ये किस्म

बाजरे की खेती के लिए उच्च उपज देने वाली किस्म का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको बाजरे की एक लोकप्रिय और बंपर उत्पादन देने वाली किस्म के बारे में बता रहे है इसकी खेती से न केवल अधिक उपज प्राप्त होती है बल्कि इससे चारा भी खूब मिलता है। इस किस्म में तलासिता रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता होती है जिससे फसल को नुकसान से बचाया जा सकता है। हम बात कर रहे है बाजरे की पूसा 605 किस्म की खेती की ये बाजरे की एक उन्नत किस्म है जो की ज्यादा उपज देती है।

यह भी पढ़े मई में करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा छप्परफाड़ मुनाफा किसानों की आमदनी होगी दिन दूनी डबल, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप बाजरे की पूसा 605 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बाजरे की पूसा 605 किस्म की खेती के लिए विभिन्न प्रकार की भूमि उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करना चाहिए और मिट्टी में खाद डालनी चाहिए। एक हेक्टेयर बुवाई के लिए करीब 20 किग्रा बीज पर्याप्त होते है इसकी खेती में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60-75 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 18-25 सेमी रखनी चाहिए। बुवाई के बाद बाजरे की पूसा 605 किस्म की फसल करीब 70 से 80 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप बाजरे की पूसा 605 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत बंपर पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में बाजरे की पूसा 605 किस्म की खेती करने से करीब 22 से 25 क्विंटल दानों की पैदावार मिलती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। बाजरे की पूसा 605 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मई में गर्मी के नौतपा में भी हरी भरी घनी रहेगी आंगन में लगी तुलसी, 10 दिन में एकबार एक गिलास डालें ये ठंडी चीज, जाने नाम

Leave a Comment