नकली बीज बेचने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं, बीज की बोरियों पर लगेगा बारकोड, जिससे किसान जान सकेंगे पूरी सच्चाई, जानिए कैसे

On: Friday, May 16, 2025 1:24 PM
बीज की बोरियों पर लगेगा बारकोड

इस लेख में किसानों यह जानकारी दी जा रही है कि नकली बीज से कैसे छुटकारा मिलेगा, जिसपर सरकार काम कर रही है-

नकली बीज बेचने वाले दुकानदारों की खैर नहीं

बीज अच्छे होंगे तभी अच्छा उत्पादन मिलेगा, अगर किसान नकली बीज से खेती करेंगे तो उन्हें अच्छा उत्पादन तो दूर अच्छी फसल भी नहीं मिलती। लेकिन अब सरकार नकली बीज बेचने वाले दुकानदारों पर लगाम लगाएगी, आपको बता दें कि अगर कोई सब्जी निर्माता या विक्रेता नकली बीज बेचेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, जुर्माना लगेगा और सजा भी होगी। जिसके लिए सरकार ने अब बीजों पर बारकोड लगाने का आदेश दिया है, तो चलिए आपको इस बारकोड के बारे में बताते हैं।

बीज की बोरियों पर लगेगा बारकोड

सरकार ने अब बीज की बोरी में बारकोड लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद बीज निर्माता कंपनियों को बीज की बोरी पर बारकोड लगाना होगा। इस बारकोड में बीज की पूरी जानकारी होगी जैसे किस कंपनी ने बीज बनाया है, बीज किस किस्म का है, इस बीज की बोरी का वजन कितना है, इस बीज की खासियत आदि बीज से जुड़ी सारी जानकारी होगी उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़े- खेती से जुड़ी पढ़ाई करने वाली बेटियों को 40 हजार रु तक छात्रवृत्ति दे रही राज्य सरकार, जानिए आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें

भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनेंगे बीज

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हमेशा इस बात के लिए तत्पर रहते हैं कि किसानों को खेती से लाभ मिले और उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो। हरियाणा की बीज प्रमाणन एजेंसी द्वारा बनाए गए पंजीकृत बीज उत्पाद प्रमाणित बीज हैं जो भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार बनाए जाते हैं। जब इन बीजों को बिक्री के लिए पैक किया जाता है तो एजेंसी इस पर एक टैग लगाती है जिसमें पूरी जानकारी होती है।

अब बीज प्रमाणन का हर चरण ऑनलाइन स्वचालित होगा, जिससे पारंपरिक टैग ऑनलाइन बारकोड टैग में बदल जाएगा। साथ ही पोर्टल के माध्यम से टैग की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। हरियाणा राज्य बीज प्रमाणन एजेंसी बीज उत्पादकों को यह टैग देगी। इस तरह अब किसानों को नकली बीजों से छुटकारा मिल जाएगा। जो भी खर्च आएगा, उससे अच्छी आमदनी होगी।

यह भी पढ़े- प्याज भंडारण का ये देसी जुगाड़ प्याज को साल भर सुरक्षित रखेगा, न सड़ेगी न गलेगी, जानिए प्याज भंडारण का पुराना दमदार तरीका

Leave a Comment