मई में करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा छप्परफाड़ मुनाफा किसानों की आमदनी होगी दिन दूनी डबल, जाने नाम

On: Friday, May 16, 2025 12:39 PM
मई में करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में होगा छप्परफाड़ मुनाफा किसानों की आमदनी होगी दिन दूनी डबल, जाने नाम

इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा मुनाफे वाली साबित होती है इसकी खेती में लागत मेहनत कम होती है और मुनाफा जबरदस्त होता है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।

मई में करें इस सब्जी की खेती

परवल की खेती के लिए ये किस्म बहुत लाभकारी मानी जाती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है क्योकि इस किस्म के परवल का गूदा कोमल होता है और पकने पर शानदार कुरकुरापन प्रदान करता है ये किस्म 3 से 7 इंच के आकार के फल पैदा करती है इसकी खेती से न केवल ज्यादा पैदावार मिलती है बल्कि ये किस्म कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है जिससे कीटों का खरता फसल में कम होता है। हम बात कर रहे है राजेन्द्र परवल 1 किस्म की खेती की ये परवल की एक उन्नत किस्म है जो विशेष रूप से बिहार के दियारा क्षेत्र में उगाई जाती है। ये किस्म अपनी उच्च उपज और अच्छी गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: 2 रूपए की ये चीज से नींबू का पौधा अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जायेगा, बाजार से नींबू खरीदने की होगी छुट्टी, जाने नाम

कितनी होगी कमाई

अगर आप राजेन्द्र परवल 1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे खेती के समय कोई परेशानी नहीं होगी। राजेन्द्र परवल 1 किस्म की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली जीवांशयुक्त रेतीली या दोमट मिट्टी सर्वोत्तम रहती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती में खरपतवारों को नियंत्रित करना आवश्यक होता है इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए बुवाई के बाद राजेन्द्र परवल 1 किस्म की फसल करीब 3-4 महीने में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप राजेन्द्र परवल 1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है इसका इस्तेमाक न केवल सब्जी बनाने में होता है बल्कि इसकी मिठाई भी बनती है एक हेक्टेयर में राजेन्द्र परवल 1 किस्म की खेती करने से करीब 160 से 180 क्विंटल तक की पैदावार होती है आप इसकी खेती से 2 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये परवल की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मई में गर्मी के नौतपा में भी हरी भरी घनी रहेगी आंगन में लगी तुलसी, 10 दिन में एकबार एक गिलास डालें ये ठंडी चीज, जाने नाम

Leave a Comment