Gardening tips: मई में गर्मी के नौतपा लगने से पहले पौधों में एकबार 1 गिलास भर-भर कर डालें ये ठंडी खाद, 45 डिग्री तापमान में भी पौधे रहेगा हरे-भरे

On: Friday, May 16, 2025 1:00 PM
Gardening tips: मई में गर्मी के नौतपा लगने से पहले पौधों में एकबार 1 गिलास भर-भर कर डालें ये ठंडी खाद, 45 डिग्री तापमान में भी पौधे रहेगा हरे-भरे

ये खाद मई में गर्मी के नौतपा लगने से पहले पौधों को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए जरूर दें। जिससे पौधे 45 डिग्री से अधिक तापमान को भी सहन कर सकते है।

45 डिग्री तापमान में भी पौधे रहेगा हरे-भरे

नौतपा हर साल मई महीने के अंत में आता है क्योंकि इन 9 दिनों में सूरज पृथ्वी के सबसे करीब होता है जिसके कारण तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है। इसलिए इन दिन गर्मी का प्रकोप सबसे ज्यादा होता है। भीषण नौतपा की गर्मी का असर न सिर्फ इंसानों पर पड़ता है बल्कि पेड़ पौधे भी इस गर्मी से झुलस जाते है इस बार नौतपा 25 मई से 8 जून तक रहेगा। इसलिए नौतपा लगने से पहले ही पौधों को ये ठंडी खाद दें जिससे पौधों पर इस गर्मी का असर बिलकुल भी नहीं पड़ेगा। चिलचिलाती धूप में भी पौधे हरे भरे लहराते रहेंगे। तो चलिए जानते है कौन सी ठंडी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मात्र 10 रूपए की इस चीज से गुलाब का पौधा सैकड़ों फूलों से खिलखिला उठेगा, बस एकबार करें इस्तेमाल और देखें जादुई कमाल

पौधों में डालें ये खाद

मई में गर्मी के नौतपा लगने से पहले पौधों में डालने के लिए हम आपको दही, एलोवेरा, वर्मी कम्पोस्ट, नीम की खली और सीवीड से बनी तरल ठंडी खाद के बारे में बता रहे है दही पौधों के लिए एक बेहतरीन खाद है। इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधों की वृद्धि में मदद करते है ये मिट्टी को उपजाऊ बनाता है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है। एलोवेरा पौधों को गर्मी सहन करने की शक्ति देता है एलोवेरा मिट्टी को नमी प्रदान करता है और उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। वर्मी कम्पोस्ट मिट्टी की संरचना में सुधार करती है और पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है नीम की खली पौधों के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक होता है जो पौधों को कीड़ों से दूर रखता है। सीवीड खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधों की वृद्धि के लिए बहुत जरूरी होते है। 

कैसे करें उपयोग

पौधों में दही, एलोवेरा, वर्मीकम्पोस्ट, नीम की खली और सीवीड से बनी तरल ठंडी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा प्रभावी और उपयोगी साबित होती है इनका उपयोग करने के लिए एक बाल्टी पानी में एक कप दही, 2 मुट्टी वर्मीकम्पोस्ट, एक मुट्ठी नीम की खली, एक चम्मच सीवीड खाद को डालकर अच्छे से मिक्स करना है और 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इस तरल खाद में 2 लीटर पानी ओर मिलाकर बगीचे में लगे सभी पौधों में शाम के समय देना है ऐसा करने से पौधे नौतपा की गर्मी में भी हरे भरे स्वस्थ रहेंगे। इसके अलावा पौधों में नारियल के छिलके की मल्चिंग भी करना है जिससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मई में तुलसी के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, सूखा पौधा भी होगा हरा-भरा, जाने पौधे को खूब घना करने का राज

Leave a Comment