इस लेख में खेत की असमान जमीन को समतल करने वाली मशीन के बारे में जानकारी दी गई है, तो चलिए इस मशीन का नाम और इसकी कार्य पद्धति समझते हैं-
जमीन के ऊपर-नीचे होने के नुकसान
अगर किसी किसान के खेत की जमीन ऊपर-नीचे है, कहीं ऊंची है, कहीं गड्ढे जैसी है, तो ऐसी स्थिति में क्या होता है कि जब किसान खेत तैयार करते है तो जुताई करने में दिक्क्त आती है, इसके आलावा खेत में सिंचाई करते है तो पानी एक जगह रुक जाता है, पूरे खेत में समान रूप से नहीं फैलता। इतना ही नहीं किसानों को खेत में काम करने में भी दिक्कत होती है, तो चलिए आपको उस मशीन के बारे में बताते हैं जिससे आप खेत की जमीन को समतल कर सकते हैं।

खेत समतल करने वाली मशीन
कृषि यंत्र खेती आसानी करने तथा उत्पादन बढ़ाने में मदद करते है। जिसमें आज खेत को समतल करने के लिए यहां जिस मशीन की चर्चा हो रही है उसका नाम है लेजर लैंड लेवलर, ये एक कंप्यूटराइज्ड मशीन है, ये मशीन ट्रैक्टर की मदद से चलती है। जिसमें किसान के पास कम से कम 35 एचपी क्षमता वाला ट्रैक्टर होना चाहिए, तभी इस मशीन को चलाया जा सकता है।

इसमें एक लेजर ट्रांसमीटर होता है यह एक लेजर होता है जो जमीन पर लेजर फेंकता है और इसमें लगे लेवलिंग बकेट लेजर को प्राप्त करते हैं और फिर रिसीवर से सिग्नल मशीन से जुड़े कंट्रोल पैनल में जाता है और फिर हाइड्रोलिक कंट्रोल बल्ब खेत के हिसाब से जमीन को समतल करता है।
यह भी पढ़े- मल्चिंग के लिए किसानों को मिल रहे हैं 20 हजार रु, खरपतवार नहीं उगेगी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी
इस तरह से किसान लेजर लैंड लेवलिंग मशीन से अपने खेतों की जमीन को समतल कर सकते हैं जिससे जब पानी दिया जाएगा तो पूरे खेत में पानी एक समान बहेगा। इससे ज्यादा पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पानी एक जगह नहीं रुकने से नुकसान भी नहीं होगा।
क्योंकि अगर सभी फसलों को बराबर पानी नहीं मिलेगा तो किसानों को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते हैं जैसे कुछ फसलें सूख जाती हैं तो कुछ फसलों को ज्यादा पानी मिल जाता है। जिससे जड़ सड़न की समस्या भी पैदा हो जाती है।