Gardening Tips: मई में गर्मी के नौतपा में भी हरी भरी घनी रहेगी आंगन में लगी तुलसी, 10 दिन में एकबार एक गिलास डालें ये ठंडी चीज, जाने नाम

On: Thursday, May 15, 2025 8:00 PM

नौतपा की गर्मी में भी अगर आप तुलसी के पौधे पौधे को हरा भरा रखना चाहते है तो ये खाद पौधे में जरूर डालें जिससे पौधे को पोषण प्राप्त होगा तो चलिए इस लेख के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानते है।

गर्मी के नौतपा में भी हरी भरी रहेगी तुलसी

नौतपा में गर्मी सबसे चरम पर रहती है और सूरज की रोशनी इस अवधि में आग की तरह गर्म चटके मारती है। इन दिनों न केवल इसका असर इंसानों में खूब तेज पड़ता है बल्कि पेड़ पौधे भी सूखने लगते है और खासकर तुलसी का पौधा इन दिनों गर्मी के प्रभाव से मुरझाने लगता है आज हम आपको एक ऐसी ठंडी खाद के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते है इस खाद को आप अपने घर में ही बना सकते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: 2 रूपए की ये चीज से नींबू का पौधा अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जायेगा, बाजार से नींबू खरीदने की होगी छुट्टी, जाने नाम

तुलसी के पौधे में डालें ये ठंडी खाद

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको एलोवेरा, छाछ और हल्दी से बनी नेचुरल ठंडी खाद के बारे में बता रहे है ये फर्टिलाइजर पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्योकि एलोवेरा तुलसी के पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखता है और पौधे को ठंडक प्रदान करता है एलोवेरा में एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो पौधे को रोग और कीटों से बचाते है। छाछ पौधे की ग्रोथ में बेशुमार वृद्धि करता है छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो तुलसी के पौधे की वृद्धि के लिए आवश्यक होते है। छाछ का नियमित उपयोग तुलसी के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रखने में मदद करता है। हल्दी तुलसी के पौधे की मिट्टी को फंगस और चीटियों से दूर रखती है ठंडक से पौधे में चींटियां बहुत जल्दी आती है।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में एलोवेरा, छाछ और हल्दी से नेचुरल फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा कप छाछ आधा चम्मच हल्दी पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करना है फिर इस फर्टिलाइजर को तुलसी के पौधे में डालना है इसका उपयोग आप 10 दिन में एकबार पौधे में कर सकते है। ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा हर भरा खूब घना होगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में लद कर दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की संख्या, बस पौधे में डालें ये 2 चीजों से बनी खाद, जाने नाम

Leave a Comment