गर्मियों के मौसम में पौधे चिलचिलाती धूप से सूखने और मुरझाने लगते है ऐसे में पौधों को ठंडी तरल खाद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधों को कौन सी खाद देनी चाहिए।
गर्मी में पौधों को सूखने से बचाए
अक्सर लोग गर्मियों में पौधों को सूखने से बचाने के लिए तरह-तरह की चीजों का प्रयोग करते है महंगी-महंगी नेट लगाते है कई तरह के उपाय करते है लेकिन फिर भी पौधे मुरझाये हुए रहते है क्योकि तपती गर्मी के कारण पौधों में पोषक तत्व की कमी होने लगती है आज हम आपको पौधों के लिए एक ऐसी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो पौधों को भरपूर पोषण देती है और गर्मी को सहन करने की शक्ति प्रदान करती है इस खाद को आप अपने घर घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

पौधों में डालें ये ग्रोथ प्रमोटर
बगीचे में लगे फल, फूल, सब्जियों के पौधों में डालने के लिए हम आपको एलोवेरा, केले के छिलके, दही और गुड़ से बने ग्रोथ प्रमोटर के बारे में बता रहे है एलोवेरा गर्मियों में पौधों को ठंडक प्रदान करता है एलोवेरा में एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो उन्हें रोग और कीटों से बचाते है एलोवेरा पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देता है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है।केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है जो पौधे में लगे फूलों को झड़ने और समय से पहले सूखने से बचाता है दही पौधों को की मिट्टी में ठंडक बनाए रखता है दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, प्रोटीन और अच्छे बैक्टीरिया मिट्टी को स्वस्थ बनाते है और पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को उपलब्ध कराते है। गुड़ पौधों को त्वरित ऊर्जा प्रदान करता है मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है और लाभकारी सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देता है। इन सभी चीजों से बने ग्रोथ प्रमोटर का उपयोग पौधों में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
बगीचे में लगे फल, फूल, सब्जियों के पौधों में एलोवेरा, केले के छिलके, दही और गुड़ से बने ग्रोथ प्रमोटर का उपयोग बहुत प्रभावी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 2 लीटर पानी में 400 ग्राम एलोवेरा की पत्तियां या जेल 3 से 4 केले के छिलके 2 चम्मच दही और 100 ग्राम गुड़ को डालकर 4 दिन के लिए छोड़ देना है फिर इस फर्टिलाइजर को छानकर इसमें 1 लीटर पानी और मिलाकर पौधों में इस ग्रोथ प्रमोटर डालना है और पत्तियों में स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधों को भरपूर पोषण प्राप्त होगा। जिससे पौधे खूब फले फूलेंगे।