डेयरी सेक्टर में जमाना है कदम तो इन 2 भैंसो को खूंटे में बांधे, थामे नहीं थमेगा पैसा

डेयरी सेक्टर में जमाना है कदम तो इन 2 भैंसो को खूंटे में बांधे, थामे नहीं थमेगा पैसा। चलिए जानें किन नस्लों की भैंस पालने में ज्यादा है फायदा।

डेयरी सेक्टर में कमाई

डेरी सेक्टर में तगड़ी कमाई है। लेकिन इसके लिए आपको बढ़िया नस्ल की भैंस का पालन करना होगा। जिनसे आप कम भैंसो में ही ज्यादा दूध का उत्पादन कर पाएंगे और इससे कमाई भी बढ़िया होगी। इसीलिए आज हम ऐसी दो भैंसों के बारे में जानने वाले हैं जो आपको कम समय में मालामाल कर सकती है, तो चलिए जानते हैं वह कौन-सी भैंसे है, उनमें ऐसी कौन-सी खासियत है जिसकी वजह से वह आपको लखपति तक बना सकते हैं।

ये दो भैंसे बना देंगी अमीर

कुछ नस्ल की भैंस ऐसी होती है जो कि रोजाना अच्छी खासी मात्रा में दूध देती है। जिनको पालकर एक महीने में ही लाख रुपए कमाए जा सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं मुर्रा और सुरती नस्ल की भैंस की। आपको बता दे कि यह भैंस कई तरीके से पालने में बढ़िया है। क्योंकि इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बाकी भैंसो से ज्यादा होती है। यानी कि यह जल्द बीमार नहीं पड़ेंगी और इन्हें किसी भी तरह की जलवायु में पाल सकते हैं। चलिए जाने कितना देंगी दूध।

डेयरी सेक्टर में जमाना है कदम तो इन 2 भैंसो को खूंटे में बांधे, थामे नहीं थमेगा पैसा

यह भी पढ़े- मुर्गा पालना है तो 1100 रुपए किलो बिकने वाला पालें, एक अंडे की कीमत 35 रुपए होगी, जानिए कौन सी मुर्गी पालें और कैसे पालें

मुर्रा और सुरती भैंस दूध कितना देंगी ?

यह दोनों नस्ल की भैंस बढ़िया मात्रा में दूध भी देती है। जिसमें आपको बता दे की 15 लीटर तक यह भैंसे दूध दे सकती हैं। जो पशुपालक इन्हें पालना चाहते हैं तो बता दे कि इन भैंसो के लिए कोई अलग से इंतजाम करने की जरूरत नहीं होती। आप अन्य पशुओं की तरह भी इनका पालन कर सकते हैं। इस तरह आप देश के किसी राज्य से संपर्क रखते हो तो आप इन भैंसों का पालन कर सकते हैं। लेकिन पहले इनके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। क्योंकि यह बेहतरीन नस्ल के भैंस होती है। इसलिए उनके पालन से पहले आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

यह भी पढ़े-दुनिया में सबसे ज्यादा निरोगी दूध देने वाली गाय का घी 5500 रु किलो जाता है, पालने वाला बन जाएगा करोड़ीमल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद