किसानों को मिली खुशखबरी, बिजली हुई सस्ती, सिंचाई का खर्च होगा कम, जानिए कौन से किसान हैं खुश-
किसानों को ₹1 में मिलेगी बिजली
गर्मी में किसानों को सिंचाई ज्यादा करनी पड़ती है, ऐसे में बिजली का बिल भी बढ़ जाता है, अगर बिजली का बिल ज्यादा आता है तो किसानों को सिंचाई पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है, लेकिन अब सरकार ने किसानों की इस चिंता को खत्म कर दिया है, दरअसल हिमाचल प्रदेश में बिजली एक रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है, जिससे किसानों को अब बिजली का बिल कम देना पड़ेगा। सरकार चार रुपए सब्सिडी देगी, इसके बाद किसानों के पास बिजली बिल सिर्फ ₹1 प्रति यूनिट आएगा। लेकिन किसानों को अभी भी महंगा बिजली बिल आ रहा है, तो आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है।

अभी तक आ रहा है पहले जैसा बिल
किसानों की शिकायत है कि अभी तक बिजली का बिल पहले जैसा ही आ रहा है, तो इस पर प्रवक्ता का कहना है कि नोटिफिकेशन जारी किये कुछ ही समय हुआ है, जिसके कारण अब तक किसानों को बढ़ा हुआ बिजली बिल देखना पड़ रहा है, लेकिन सरकार इस पर भी किसानों की मदद करेगी। किसानों को अभी जो बिजली बिल देना पड़ रहा है, सरकार उसे समायोजित करेगी और आने वाले बिजली बिल में समायोजित करेगी, जिससे कीमत कम हो जाएगी। एक तरह से किसान अभी जो पैसा दे रहे हैं, उसमें कहीं न कहीं फायदा होगा।
6 गुना ज्यादा बिजली
हिमाचल प्रदेश में विपक्ष का कहना है कि सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है, वह बिजली का बिल ज्यादा वसूल रही है, जिससे किसानों के लिए सिंचाई का खर्च बढ़ रहा है। किसानों को सिंचाई के लिए जो बिजली कनेक्शन मिला है, वह भी 5-6 गुना ज्यादा है, जिससे किसानों का शोषण हो रहा है। किसान यह नहीं समझ पा रहे हैं कि जब बिजली का बिल कम हो रहा है, तो बिजली का बिल क्यों बढ़ रहा है?
यह भी पढ़े- कपास किसानों के लिए खुशखबरी, राशि सीड्स ने लॉन्च की नई हाइब्रिड किस्म, जानें राशि अमेज के बारे में