मार्केट में 200 रूपए किलो बिकता है ये फल, एकबार करें पौधे की रोपाई 40 साल तक होगी मोटी कमाई, जाने नाम

On: Monday, May 12, 2025 6:19 PM
मार्केट में 200 रूपए किलो बिकता है ये फल, एकबार करें पौधे की रोपाई 40 साल तक होगी मोटी कमाई, जाने नाम

इस फल की खेती किसानों के लिए फायदे का तगड़ा सौदा होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए जानते है कौन से फल की खेती है।

मार्केट में 200 रूपए किलो बिकता है ये फल

इस फल की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है लोग इस फल को खाना बहुत पसंद करते है इस फल का इस्तेमाल कई मांगे मांगे सिरप और जूस बनाने में किया जाता है इस फल की खेती से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि इसकी बाजार में कीमत भी ज्यादा मिलती है क्योकि इसके फलों को सुखाकर ड्राई फ्रूट के लिए भी बेचा जाता है जो दोगुनी कीमत पर बिकते है हम बात कर रहे है आलूबुखारा की खेती की तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता के पौधे में एक मुट्ठी डालें ये चीज, सैकड़ों फूलों से लद जाएगी बेल माली भी खुद करता है इसका इस्तेमाल, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप आलूबुखारा की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आलूबुखारा की खेती के लिए गहरी, उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है मिट्टी का pH 5.5-6.5 के बीच होना चाहिए। आलू बुखारा की खेती पर्वतीय इलाकों और मैदानी क्षेत्रों दोनों में की जा सकती है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई को जाती है इसके पौधों को 15-15 फीट की दूरी लगाना चाहिए। रोपाई के बाद इसका पेड़ क़रीब साल में फल देने लगता है।

कितनी होगी कमाई

आलूबुखारा की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलती है क्योकि ये मार्केट में फ्रेश और ड्राई फ्रूट दोनों के लिए बिकता है आलूबुखारा की खेती में आम तौर पर प्रति पेड़ से करीब 50-60 किलो फल की पैदावार होती है। आप एक एकड़ में इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये बाजार में करीब 200 रूपए प्रति किलो तक बिकता है।

यह भी पढ़े पैसा छापने की मशीन है ये फल की खेती, एकबार पौधा लगाओ कई सालों तक मुनाफा कमाओ मार्केट है खूब डिमांड, जाने नाम

Leave a Comment