Gardening tips: अडेनियम के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, डबल स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ पत्तियों से ज्यादा पोधे में नजर आएंगे फूल

On: Sunday, May 11, 2025 10:00 AM
Gardening tips: अडेनियम के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, डबल स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ पत्तियों से ज्यादा पोधे में नजर आएंगे फूल

अडेनियम के पौधे में फूलों की संख्या और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पोषक तत्व से भरपूर फ़र्टिलाइज़र जरूर देना चाहिए तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सा फर्टिलाइजर देना है।

डबल स्पीड से बढ़ेगा अडेनियम

अडेनियम एक लंबे समय तक फूलने वाला बहुत खूबसूरत फूल का पौधा है। लेकिन कई बार कुछ लोगों के अडेनियम के पौधे की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है जिससे पौधे में फूल भी नहीं आते है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो अडेनियम के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इनमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को पोषण देते है जिससे पौधा दोगुना तेजी से बढ़ता है और अनगिनत फूल देता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लेने के लिए करें माली के बताए हुए ये 3 काम, कलियों और फूलों से भर जाएगी डाल

अडेनियम के पौधे में डालें ये चीज

अडेनियम के पौधे में डालने के लिए हम आपको बोन मील और ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है बोन मील पौधे के लिए एक अच्छा उर्वरक होता है बोन मील में फास्फोरस भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जो पौधे के विकास और फूलों के लिए महत्वपूर्ण होता है ये पौधे को मजबूत बनाने, कोडेक्स को मोटा करने और जड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। ह्यूमिक एसिड अडेनियम के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसको पौधे में डालने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है जिससे पौधे को पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद मिलती है ये मिट्टी को भुरभुरा भी बनाता है जिससे पानी और हवा अच्छी तरह से मिट्टी में प्रवेश कर सकते है साथ में पौधे को विभिन्न बीमारियों कीटों से लड़ने में मदद करता है। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल अडेनियम के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

अडेनियम के पौधे में बोन मील और ह्यूमिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच बोन मील को अडेनियम के पौधे की मिट्टी में चारों तरफ डालना है इसके बाद एक लीटर पानी में 2 से 3 बूंद ह्यूमिक एसिड को डालकर पौधे में इस पानी को डालना है और पत्तियों में स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा खूब तेजी से बढ़ेगा और अनगिनत मात्रा में फूल देगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में जेड प्लांट की पत्तियों को पीला हो कर नीचे गिरने से बचाए, जड़ों में डालें ये चीज हरा भरा घना होगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment