Gardening Tips: मधुकामिनी के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल, मिट्टी में गुड़ाई कर के डालें ये 2 चीज फूलों की खुशबू से महक उठेंगे पड़ोस के भी घर

On: Saturday, May 10, 2025 10:23 AM
Gardening Tips: मधुकामिनी के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल, मिट्टी में गुड़ाई कर के डालें ये 2 चीज फूलों की खुशबू से महक उठेंगे पड़ोस के भी घर

ये खाद मधुकामिनी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और गुणकारी साबित होती है इसके पौधे तत्व पौधे को भरपूर पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

मधुकामिनी में पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल

मधुकामिनी एक खुशबूदार खूबसूरत फूल का पौधा है इसके फूलों की खुशबू दूर-दूर तक के घरों को महका देती है लेकिन कई बार इसके पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल आना कम हो जाते है और पौधे की ग्रोथ में रूकावट आने लगती है आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर नुट्रिशन देती है जिससे पौधे में फूल झड़ने की समस्या भी कम हो जाती है इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है पौधे में कौन सी खाद देनी है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब मोगरा के पौधे में चाहिए बड़े-बड़े चमचमाते फूल तो पौधे में 2ml डालें ये जादुई चीज गुच्छों में फूलों से लद जाएगी डाल

मिट्टी में गुड़ाई कर के डालें ये 2 चीज

मधुकामिनी के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके के पाउडर और बोन मील के बारे में बता रहे है। केले के छिलके के पाउडर में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को कम करता है केले के छिलकों में पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे की वृद्धि के लिए फायदेमंद होते है बोन मील पौधे के लिए एक प्राकृतिक और फायदेमंद उर्वरक है जो फास्फोरस, कैल्शियम और नाइट्रोजन का एक अच्छा स्रोत है ये पौधे की जड़ों को मजबूत बनाती है और फूलों संख्या और गुणवत्ता में सुधार करती है। इन दोनों चीजों का उपयोग मधुकामिनी के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मधुकामिनी के पौधे में केले के छिलके के पाउडर और बोन मील का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में 2 चम्मच केले के छिलके का पाउडर और 2 चम्मच बोन मील को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल खूब अधिक आएंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: पौधे से अनगिनत गुलाब लेने का सीक्रेट ट्रिक, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज और करें एक काम 2 की जगह उगेंगे 10-10 फूल

Leave a Comment