Gardening Tips: पौधे से अनगिनत गुलाब लेने का सीक्रेट ट्रिक, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज और करें एक काम 2 की जगह उगेंगे 10-10 फूल

On: Friday, May 9, 2025 8:00 PM
Gardening Tips: पौधे से अनगिनत गुलाब लेने का सीक्रेट ट्रिक, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज और करें एक काम 2 की जगह उगेंगे 10-10 फूल

गुलाब के पौधे से अनगिनत फूल लेने के लिए उसकी देखभाल के साथ उसे पौष्टिक खाद देने की काफी जरूरत होती है तो चलिए जानते है गुलाब के पौधे को कौन सा उर्वरक देना चाहिए।

पौधे से अनगिनत गुलाब लेने का सीक्रेट ट्रिक

गुलाब का पौधा बगीचे की शान होता है गुलाब के फूल को फूलों का राजा भी कहा जाता है लेकिन कई बार बगीचे में लगा गुलाब का पौधा फूल देना कम कर देता है आज हम आपको गुलाब के पौधे से ढेर सारे फूल लेने के लिए एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में बता रहे है अक्सर गुलाब के पौधे में लगे कुछ फूल सुख जाते है उन फूलों को कटर की मदद से पौधे से काट कर अलग कर देना चाहिए और कट वाली जगह पर हल्दी का पेस्ट लगाना चाहिए ऐसा करने से पौधा अब तक जो एनर्जी सूखे फूल में बीज बनने के लिए लगा रहा था लेकिन अब पौधा अपनी सारी एनर्जी अपनी ग्रोथ पर लगाएगा जिससे पौधे में अनगिनत कलियाँ निकलेंगी और फूल जबरदस्त मात्रा में खिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: फूलों से सजाना है घर तो मई में घर में लगाएं ये 3 पौधे, फूलों की सुंदरता से घर में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने नाम

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको दालचीनी के पाउडर और चाय पत्ती के बारे में बता रहे है दालचीनी पौधे को चींटी और कीड़े मकोडों से कोसों दूर रखने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि दालचीनी में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते है जो पौधे को कीट से बचाते है। दालचीनी की तेज गंध से भी कई कीट पौधे से दूर रहते है। दालचीनी एक प्राकृतिक रूटिंग हार्मोन के रूप में भी काम करती है और गुलाब की कटिंग की जड़ों को विकसित करने में मदद करती है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे की ग्रोथ और फूलों की पैदावार को बढ़ाते है।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में दालचीनी के पाउडर और चाय पत्ती का उपयोग बहुत फायदेमंद और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच दालचीनी के पाउडर को चारों तरफ डालना है इसके बाद एक चम्मच चाय पत्ती को भी मिट्टी में डालकर पानी की सिंचाई करनी है ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलेगा जिससे पौधे में फूल खूब आएंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लाने का ये FREE का चमत्कारी तरीका, बस मिट्टी में डालें ये 2 चीज भर-भर के आएंगी कलियां

Leave a Comment