IFFCO ने किसानों को दिया तोहफा, कृषि ड्रोन से खेत में छिड़काव करने पर मिलेगी ₹100 प्रति एकड़ की छूट, जानिए बिना मेहनत के सस्ते में कैसे करें छिड़काव

On: Thursday, May 8, 2025 4:56 PM
कृषि ड्रोन से छिड़काव पर ₹100 सब्सिडी

इस लेख में जानकारी दी जाएगी कि कृषि ड्रोन की मदद से खेत में छिड़काव करने पर किसानों को कितना खर्च आएगा और कैसे कृषि ड्रोन के इस्तेमाल पर ₹100 की छूट दी जा रही है-

कृषि ड्रोन से छिड़काव

खेत से अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए समय-समय पर खाद और कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है, जिसमें अब कीटनाशकों के छिड़काव के लिए कृषि ड्रोन का इस्तेमाल होने लगा है। कृषि ड्रोन की मदद से आप खेत के हर हिस्से में एक जगह खड़े होकर छिड़काव कर सकते हैं, इससे पानी की बचत होती है।

छिड़काव के लिए एक एकड़ में 10 लीटर पानी की जरूरत होती है और दवा का छिड़काव बहुत ही अच्छे तरीके से पूरे खेत में हो जाता है। ड्रोन से कीटनाशक छोटी-छोटी बूंदों के रूप में फसल पर गिरता है, जिससे यह पत्तियों के रोमछिद्रों के अंदर चला जाता है, यानी यह प्रभावी रूप से काम करेगा और किसानों को अपनी पीठ पर स्प्रेयर लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पायलट एक जगह पर खड़ा होकर पूरे खेत में छिड़काव कर देगा। इस समय हमारे देश में 1764 ड्रोन पायलट हैं जो किसानों की मदद कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि उन्हें छिड़काव के लिए कितने पैसे देने होंगे और मजदूरों का खर्च कैसे बचेगा।

कृषि ड्रोन से छिड़काव पर ₹100 सब्सिडी

अगर IFFCO के कृषि ड्रोन की मदद से खेतों में कीटनाशक या खाद का छिड़काव करते हैं तो ₹100 की सब्सिडी दी जा रही है। आपको बता दें कि यहां इफको ने कोई शर्त नहीं रखी है कि आप हमारी कंपनी का खाद, कीटनाशक या किसी भी तरह की दवा का इस्तेमाल करें, आप हमारी कंपनी के उत्पाद भी ले सकते है और नहीं भी, फिर भी हम अपने कृषि ड्रोन पर किसानों को सब्सिडी दे रहे हैं।

यह भी पढ़े- रोटावेटर और फर्टिलाइजर ड्रिल समेत 8 कृषि उपकरणों पर 50% सब्सिडी दी जा रही है, जानिए नई गाइडलाइन

प्रति एकड़ कितना खर्च आता है

अगर आप कृषि ड्रोन की मदद से खेत में छिड़काव करते हैं तो मजदूरी का खर्च कम होता है, कम समय में काम हो जाता है, पूरे दिन का काम 8 मिनट में पूरा हो जाता है, एक एकड़ में छिड़काव करने में 8 मिनट लगते हैं और छिड़काव हो जाता है, अगर आप इसका इस्तेमाल करके छिड़काव करते हैं तो आम तौर पर प्रति एकड़ 400 से ₹500 का खर्च आएगा और इस पर IFFCO से ₹100 की सब्सिडी मिलेगी, यानी ₹300 तक का खर्च आएगा।

बताते हैं कि अलग-अलग राज्यों में छिड़काव की दरें अलग-अलग हैं क्योंकि जहां कृषि ड्रोन ज्यादा हैं, वहां प्रतिस्पर्धा कम होने के कारण कीमत कम है, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिण भारत जैसे राज्यों में जहां ड्रोन से छिड़काव की दर ज्यादा है, वहां हो सकता है कि कृषि ड्रोन कम हो, इसलिए अगर कृषि ड्रोन ज्यादा हैं तो उस क्षेत्र जैसे उत्तर भारत में दर कम हो जाती है, इस तरह आप देख सकते हैं कि इससे किसानों को मदद मिल रही है।

यह भी पढ़े- किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए 86 लाख रुपए, खाद-बीज भी फ्री मिलेगा, जानिए किन किसानों पर मेहरबान हुई सरकार

Leave a Comment