गर्मी में शरीर को ठंडक देने वाला पुदीना गमले में इस तरीके से लगा ले, यहां जाने पुदीना के लिए फ्री की खाद

On: Thursday, May 8, 2025 1:24 PM
पुदीना कैसे उगाएं

इस लेख में आपको गमले में पुदीना लगाने और पुदीना के लिए फ्री की खाद के बारे में जानकारी दी गई है जो पुदीने को हरा-भरा बनाए रखेगा।

पुदीने के फायदे

पुदीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। पुदीने का जूस गर्मियों में खूब पीते है ये पाचन को बेहतर बनाता है और शरीर को ठंडक देता है। इसके अलावा यह शरीर को डिटॉक्सीफाई भी करता है और हाइड्रेट रखता है। पुदीने का इस्तेमाल लोग कई तरह से करते हैं। यह सांसों को तरोताजा रखने में मदद करता है।

इसके अलावा इसका इस्तेमाल घर की सफाई और कीड़ों को भगाने के लिए भी किया जाता है। पुदीने की मांग कॉस्मेटिक्स में भी है। कुछ लोग पुदीने की चाय बनाकर भी पीते हैं। इसका इस्तेमाल खाना बनाने में भी किया जाता है।

पुदीना कैसे उगाएं

आप गमलें में पुदीना उगा सकते हैं। पुदीना उगाने के लिए जब आप बाजार से पुदीना लाएं तो इसकी एक कटिंग लें और यह कटिंग 4 से 6 इंच के बीच होनी चाहिए। नीचे के हिस्से से पत्तियों को हटा दें और फिर इसे मिट्टी में दबा दें। आपको मिट्टी को अच्छे जल निकास वाली बनाना होगा। मिट्टी में पानी जमा नहीं होना चाहिए।

जिस गमले में आप इसे उगा रहे हैं, उसमें पानी निकालने के लिए अच्छे छेद भी होने चाहिए। इसे कम से कम 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है। इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखें। इसे नियमित रूप से पानी दें और खरपतवार निकालते रहें।

यह भी पढ़े-पौधे की हर टहनी पर मिर्च की बहार होगी, 1 चम्मच ये खाद पानी के साथ डालें और पाएं भरपूर मिर्च की फसल, जानें गमलें में मिर्च लगाने का तरीका

पुदीना के लिए फ्री की खाद

पुदीने को हरा-भरा रखने के लिए आप कभी-कभार मिट्टी में खाद डाल सकते हैं। अगर आप मुफ्त खाद की तलाश में हैं, तो आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे खाने के बाद छिलकों को पानी से धोकर धूप में सुखा लें, पीसकर पाउडर बना लें और मिट्टी में मिला दें। आप इसे एक छोटे कंटेनर में दो चम्मच ले सकते हैं। इसमें कैल्शियम और कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो पुदीने के लिए अच्छे होते हैं। इस तरह आप अंडे के छिलकों को फेंकने की बजाय उसे इसके लायक बना सकते हैं, जिसमें कोई खर्च भी नहीं आएगा।

यह भी पढ़े- अमरूद का एक पेड़ लगाया है या की है खेती? तो मई में करें यह 1 फ्री का काम, सर्दियों में मिलेगी बंपर पैदावार

Leave a Comment