बहेगी दूध की नदियां, पशुओं के लिए सेहत का खजाना है ये चारा ब्लॉक, 17% छूट के बाद घर बैठे मंगवा सकते हैं

इस लेख में आपको पशुओं के लिए चारा ब्लॉक के बारे में जानकारी दी गई है, जो पोषक तत्वों से भरपूर है। पशुओं के लिए ये चारा ब्लॉक घर बैठे मंगवा सकते हैं, आइए जानें कीमत-

क्या है चारा ब्लॉक

अगर आप दूध उत्पादन के लिए पशुओं का पालन कर रहे हैं, तो मुनाफा तभी होगा जब पशु अधिक दूध देंगे, जिसमें पशुओं को हमेशा चारे की जरूरत होती है, लेकिन गर्मियों में चारे की कमी हो जाती है। इसके अलावा अन्य मौसमों में पशुपालक सभी तरह का चारा नहीं दे पाते है जिससे पशुओं को पूरे पोषक तत्व मिल सकें। इसीलिए पशुओं से अधिक दूध प्राप्त करने के लिए चारा ब्लॉक एक बहुत अच्छा तरीका है। चारा ब्लॉक पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें सभी तरह का हरा चारा होता है। इसके अलावा यह प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन से भी भरपूर होता है।

चारा ब्लॉक सूखे चारे के टुकड़े होते हैं जो मक्का, ज्वार, बाजरा और लोबिया जैसी पूरी फसल को सुखाकर और पीसकर ब्लॉक बनाए जाते हैं। जिन्हें आप अपने पशुओं को देकर उनका दूध बढ़ा सकते हैं। इससे पशुओं को अधिक दूध मिलेगा। पशुओं को पूरा पोषण मिलेगा और वे स्वस्थ रहेंगे और अच्छा दूध देंगे।

चारा ब्लॉक कहां से खरीद सकते हैं?

पशुपालकों की मदद के लिए राष्ट्रीय बीज निगम https://www.mystore.in/en/product (NSC) की वेबसाइट पर चारा ब्लॉक बेंचे जा रहे हैं, जिन्हें पशुपालक घर बैठे मंगवा सकते हैं। ये चारा ब्लॉक भेड़, बकरी, गाय और भैंस को भी दिए जा सकते हैं। ये डेयरी पशुओं के लिए बनाए गए हैं ताकि उन्हें संपूर्ण आहार मिले। इसमें चारे-अनाज से मिनरल, विटामिन, प्रोटीन सब कुछ है।

यह भी पढ़े- गाय-भैंसों को मक्खी-मच्छरों से बचाएं, बस रसोई में रखी ये 3 चीजें आजमाएं, ये सस्ता और सरल उपाय मक्खी-मच्छरों से मुक्ति दिलाएं

चारा ब्लॉक की कीमत

राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर चारा ब्लॉक 17 फीसदी छूट के बाद ₹300 में उपलब्ध हैं। यह 20 किलो का पैकेट होगा, जिसे पशुपालक खरीदने के बाद थोड़ी देर खुली जगह पर रखेंगे और फिर इसका इस्तेमाल करेंगे। ऐसा कहा जाता है कि 2 किलो का ब्लॉक एक वयस्क पशु के लिए एक सप्ताह के लिए पर्याप्त है। चारा ब्लॉक को सूखी और हवादार जगह पर रखना चाहिए जहाँ छाया भी हो, यानी पानी से बचाना चाहिए। बता दे कि एक बार आर्डर करने के बाद रद्द नहीं कर सकते है, वापस नहीं कर सकते है।

यह भी पढ़े- दूध ही नहीं अब गोबर बेचकर भी कमाएंगे पैसा, पशुपालकों से 16 करोड़ टन गोबर खरीदेगी NDDB, जानिए क्या है योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment