गर्मी से थे परेशान तो लगा लें ये छायादार पेड़, देंगे फल और औषधीय गुणों के लिए है मशहूर, जानें छायादार पेड़ के नाम

गर्मी से थे परेशान तो लगा लें ये छायादार पेड़, देंगे फल और औषधीय गुणों के लिए है मशहूर, जानें छायादार पेड़ के नाम। जिससे आने वाली गर्मी में ना हो दिक्क्त और खाने को मिले घर में ताजा फल।

गर्मी से राहत तो ताजा फल चाहिए ?

इस साल भीषण गर्मी पड़ी रही थी, वहीं आने वाले समय में गर्मी में तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है। इसीलिए अब लोग छायादार पेड़ लगा रहे हैं। लेकिन यहां पर छायादार पेड़ लगाने से आपको सिर्फ छाया ही नहीं बल्कि फल भी मिलेंगे। साथ ही साथ कुछ छाया वाले पेड़ ऐसे भी होते हैं जो की औषधीय गुनो से भरे हुए होते हैं। इस तरह कई सारे फायदे हैं, तो अगर आपके पास भी थोड़ी-बहुत जमीन है और आप वृक्ष लगाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कुछ शानदार पेड़ों के नाम। जिससे आप सही पेड़ का चुनाव कर सके।

छायादार पेड़ के नाम और खासियत

नीचे लिखे बिंदुओं को पढ़कर जानिए छायादार, फलदार वृक्षों के नाम और उनकी खासियत।

  • अगर आपके पास बहुत सारी जगह है तो आप बरगद का पेड़ भी लगा सकते हैं। यह औषधीय गुणों से भरा हुआ है, और इसकी छाया में बहुत सारे लोग भी बैठ सकते हैं। आपको बता दे इसकी छाल से काढ़ा बनता है। टहनी पीसकर लोग इसके पाउडर को बाल में लगाते हैं। इसके जड़ों से टूथपेस्ट बनाया जाता है। इस तरह यह बहुत सारे काम में आता है, और इसकी छाया भी बढ़िया होती है।
गर्मी से थे परेशान तो लगा लें ये छायादार पेड़, देंगे फल और औषधीय गुणों के लिए है मशहूर, जानें छायादार पेड़ के नाम

यह भी पढ़े- खेतों के तरफ देखेंगे नहीं जंगली जानवर, फ्री का यह घोल फसलों में छिड़क दें, जानिये इस चमत्कारी उपाय के बारें में

  • लेकिन अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है तो आप नीम का पेड़ भी लगा सकते हैं। अगर इसकी कटाई-छटाई करते रहेंगे तो बहुत ज्यादा बड़ा भी नहीं होगा और इसकी छाया भी शीतल होती है। नीम की पत्तियां बहुत काम में आती है। अगर आप बागवानी करते हैं तो इसकी पत्तियों से खाद बना सकते हैं। इसकी छल कई तरह की फंगल बीमारियों को भी दूर करती है। इसकी पत्तिया इतनी ज्यादा गुणकारी होती है की बीपी, कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारी को दूर करने में मदद करती हैं।
  • वहीं अगर आप फलदार वृक्ष लगाना चाहते हैं तो आम का पेड़ लगा सकते हैं। इसकी छाया भी बढ़िया होती है, और ताजा फल भी घर में खाने को मिलेंगे।
  • यहां पर आप फल के लिए जामुन का पेड़ भी लगा सकते हैं। जामुन की छाया भी बढ़िया होती है। जामुन खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। आपको बता दे कि डायबिटीज के मरीजों के लिए इसकी पत्ती और जामुन दोनों बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। जामुन की पत्तियां विभिन्न प्रकार के फंगल को दूर करने में काम आती है। जिसमें पत्ती को पीसकर लेप बनाकर त्वचा में लगाया जाता है।

यह भी पढ़े-सब्जी खरीदकर जेब ढीली क्यों करना, जब जुलाई में लगा सकते है ये सब्जियां, फिर बगिये से तोड़कर खायेंगे ताज़ी-हरी सब्जी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद