Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लाने का ये FREE का चमत्कारी तरीका, बस मिट्टी में डालें ये 2 चीज भर-भर के आएंगी कलियां

On: Thursday, May 8, 2025 10:00 AM
Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लाने का ये FREE का चमत्कारी तरीका, बस मिट्टी में डालें ये 2 चीज भर-भर के आएंगी कलियां

ये खाद गुड़हल के पौधे से अनगिनत फूल और कालियां लेने के लिए बहुत असरदार और फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी पॉवडरफुल खाद है।

गुड़हल के पौधे में भर-भर के आएंगी कलियां

गुड़हल एक खूबसूरत फूल का पौधा है इस पौधे को वास्तु के अनुसार घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है क्योकि इसके फूल भगवान को अति प्रिय होते है कई बार गुड़हल के पौधे में फूलों की खिलने की संख्या कम हो जाती है और पौधे में कीड़े भी लगने लगते है ऐसे में पौधे को जैविक खाद और पावरफुल कीटनाशक की जरूरत होती है आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और मुफ्त की खाद के बारे में बता रहे है इसे आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए आवश्यक होते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में आएगी नई-नई खूब सारी पत्तियां, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये लिक्विड चीज जंगल जैसा घना होगा पौधा

गुड़हल की मिट्टी में डालें ये 2 चीज

गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको गोबर की खाद और किचन वेस्ट से तैयार कम्पोस्ट खाद के बारे में बता है गोबर की खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाने और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए बहुत गुणकारी होती है किचन वेस्ट से तैयार कम्पोस्ट खाद का उपयोग गुड़हल के पौधे में बहुत प्रभावी और लाभकारी साबित होता है क्योकि सब्जियों और फलों के छिलकों में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है कम्पोस्ट खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है उसके लिए आपको सब्जियों और फलों के छिलकों को इकट्ठा करके एक कंटनेर में डालना है और ऊपर से पानी और भुरभुरी मिट्टी छिड़क कर सड़ने के लिए कुछ हफ़्तों के लिए छोड़ देना है जब कचरा सड़ जाए तो यह खाद तैयार हो जाएगी।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे गोबर की खाद और किचन वेस्ट से तैयार कम्पोस्ट खाद का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक मुट्टी गोबर की खाद और एक मुट्टी किचन कम्पोस्ट खाद को लेकर दोनों को मिक्स करके गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालना है इसका उपयोग हर 10 दिन में एकबार कर सकते है ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में अनगिनत फूल और कलियां आएंगी।

गुड़हल के पौधे में कीट का प्रकोप

गुड़हल के पौधे में कीड़े और मिलीबग के आतंक को खत्म करने के लिए आप नीम के तेल और डिटर्जेंट पाउडर से तैयार घोल का छिड़काव पौधे में कर सकते है इस घोल से पौधे में लगे सभी मिलीबग और कीट पौधे से निकल जायेंगे और पौधे के आस पास भी नहीं आएंगे। इस घोल का उपयोग स्प्रे के रूप में जहां मिलीबग लगे है वहां तेज तेज स्प्रे करना है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मई की तपती धूप में भी तुलसी का पौधा होगा हरा भरा बरगद जैसा खूब घना, बस पौधे में डालें ये चीज और करें ये एक काम, जाने नाम

Leave a Comment