अगर किसान कम जमीन से कम लागत में ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आइए आपको केला की खेती के बारे में बताते हैं जिस पर राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है।
केले की खेती में कमाई
केला सेहत के लिए फायदेमंद है, बाजार में इसकी मांग बनी रहती है, इस वजह से केले की खेती में किसानों को फायदा होता है। अगर सही तरीके से खेती की जाए, अच्छी किस्म का चयन किया जाए, जलवायु और बाजार का ध्यान रखा जाए तो एक एकड़ 3 से 7 लाख तक की कमाई की जा सकती है। अगर कीमत कम मिले तो भी कमाई हो सकती है। इस लेख में हम आपको राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ केला की एक किस्म के बारे में भी बताएंगे जो अच्छा उत्पादन और ज्यादा कमाई देती है।

केले की अच्छी किस्म
अगर आप केले की अच्छी किस्म चुनेंगे तो आपको अच्छा उत्पादन मिलेगा, केले की गुणवत्ता अच्छी होगी और कीमत भी अच्छी मिलेगी, जिसमें कुछ विभाग कहते हैं कि केले की टिशू कल्चर यानि G9 किस्म लगाई जा सकती है, एक पेड़ से कई दर्जन केले निकलते हैं, इस किस्म की खेती करके बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है, अगर इस किस्म की अन्य खासियतों की बात करें तो यह कम समय में पक जाती है और मीठी किस्म है, यह उन्नत किस्म है, इसके पौधे मजबूत और मध्यम आकार के होते हैं जिससे ये तूफानों से सुरक्षित रहते हैं।
यह भी पढ़ें-रोटावेटर और फर्टिलाइजर ड्रिल समेत 8 कृषि उपकरणों पर 50% सब्सिडी दी जा रही है, जानिए नई गाइडलाइन
केले की खेती पर सब्सिडी
किसान केले की खेती करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं, यही वजह है कि उत्तर प्रदेश का कृषि विभाग केले की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 30,738 रुपये की सब्सिडी दे रहा है, जिसमें अमेठी के कृषि विभाग का कहना है कि आवेदन करने के लिए किसानों को कार्यालय आना होगा, जहां वे आधार कार्ड, पैन कार्ड, खेत की खतौनी, बैंक पासबुक आदि से संबंधित दस्तावेज जमा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कृषि भवन स्थित उद्दान कार्यालय में किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
यहां पंजीकरण कराने पर किसानों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता है, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जा रहा है। यह योजना किसानों को केले की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि इससे किसानों की आय बढ़ेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद