Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में आएगी नई-नई खूब सारी पत्तियां, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये लिक्विड चीज जंगल जैसा घना होगा पौधा

On: Wednesday, May 7, 2025 8:00 PM
Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में आएगी नई-नई खूब सारी पत्तियां, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये लिक्विड चीज जंगल जैसा घना होगा पौधा

ये चीज करी पत्ता के पौधे को खूब घना बनाने के लिए बहुत प्रभावी और लाभकारी साबित होती है क्योकि इसमें मौजूद तत्व पौधे को मजबूत और हरा भरा बनाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

करी पत्ता में आएगी नई-नई खूब सारी पत्तियां

अक्सर कुछ लोगों को पेड़ पौधे लगाना और उनकी केयर करना बहुत पसंद होता है कई बार करी पत्ता के पौधे की खूब देखभाल करने के बाद भी उसकी ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसे जैविक लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है ये फर्टिलाइजर आपको बाजार में आसानी से मिल जायेगा। करी पत्ते के पौधे को गर्मियों में नियमित रूप से पानी देना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर पौधे को देना है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में डालें 1 कप ये चमत्कारी चीज, फूलों की पंखुड़ियां झड़ने की समस्या होगी खत्म पौधे में लद-लद कर आएंगे, जाने नाम

करी पत्ता के पौधे में डालें ये लिक्विड चीज

करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको सीवीड एक्सट्रेक्ट के बारे में बता रहे है ये एक जैविक तरल खाद है सीवीड एक्सट्रेक्ट का उपयोग पौधे के विकास, पत्तों की वृद्धि, और फूल तथा फल आने में मदद करता है ये मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और सूक्ष्म जीवों की गतिविधि को बढ़ावा देता है इसको करी पत्ता के पौधे में डालने से पौधे में नई नई पत्तियां आती है और पौधा बहुत ज्यादा हरा भरा घना होता है सीवीड एक्सट्रेक्ट पौधों को सूक्ष्म पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद करता है इसलिए करी पत्ता के पौधे में सीवीड एक्सट्रेक्ट का उपयोग करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

करी पत्ता के पौधे में सीवीड एक्सट्रेक्ट का उपयोग बहुत प्रभावी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच सीवीड एक्सट्रेक्ट के लिविड़ को अच्छे से मिलाकर पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे करी पत्ता का पौधा बहुत ज्यादा घना होगा। आपको बता दें इसका उपयोग आप महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में तीन चम्मच डालें ये 3 स्पेशल चीज, ढेरों शंखपुष्पी फूलों से लद जाएगी बेल, जाने पौधे से फूल लेने का राज

Leave a Comment