राज्य सरकार ने 17 जिलों के करीब 151 किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 86.96 लाख रुपए, आइए जानते हैं पूरी खबर-
किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए 86 लाख रुपए
किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें भी किसानों की मदद करती हैं, आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा के किसानों की, जिसमें 17 जिलों के 151 किसानों को करीब 324 एकड़ क्षेत्र के लिए 86.96 लाख रुपए दिए गए हैं। यह पैसे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से किसानों को दिए गए हैं। आइए जानते हैं किसानों को यह राशि क्यों दी गई।

किसानों को इस वजह से मिला पैसा
हरियाणा के जिन 151 किसानों को यह पैसा मिला है, दरअसल वह मुआवजे का पैसा है। रबी सीजन में कई किसानों की फसलें आग की चपेट में आ गई थीं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ था, ऐसे में राज्य सरकार ने किसानों को राहत दी। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत किसानों को यह लाभ मिला है, लेकिन यहां सिर्फ मुआवजे की राशि ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की गई हैं, तो आइए जानते हैं उनके बारे में।
मुफ्त खाद और बीज
जिन किसानों की फसलें आग से जल गई हैं, उन्हें सरकार मुआवजा दे रही है। इसके साथ ही उन्हें खाद और बीज भी मुफ्त में मिलेगा, जिससे किसानों को खर्च नहीं करना पड़ेगा, वे खेती करेंगे, लागत कम होगी और फिर मुनाफा होगा। यह मुआवजा राशि मुआवजा पोर्टल के जरिए दी गई है, जिसमें हरियाणा सरकार का पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा है, जिसके तहत फसल ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल चलाया जा रहा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद