शानदार-जानदार, घास हटाने के लिए इससे बढ़िया मशीन और क्या होगी, Video में देखें मिनटों में खरपतवार हटाने की तरकीब

शानदार-जानदार, घास हटाने के लिए इससे बढ़िया मशीन और क्या होगी, Video में देखें मिनटों में खरपतवार हटाने की तरकीब, आएगा बड़े काम।

काम आसान करने का जुगाड़

आज हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं। जिससे खेती किसानी का काम आसान हो जाएगा। अगर आप घर पर बागवानी भी करते हैं तो भी आपके लिए यह बड़े काम का टूल है। दरअसल, एक छोटा सा टूल है। जिससे आप बड़े आसानी से खेत या फिर अपने गार्डन की घास निकाल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, घास निकालने की यह मशीन कैसे काम करती है, और वीडियो भी देखते हैं।

घास निकालने की मशीन करेगी कमाल

यह एक छोटा-सा कृषि यंत्र है जिसे आप अपने हाथों में पकड़ कर इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन इससे घास निकालने का काम बहुत ही आसान हो जाएगा। आपके हाथ गंदे नहीं होंगे और मशीन के द्वारा आप खड़े-खड़े पूरे खेत की घास घंटो में निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आप बागवानी करते हैं, आपका छोटा सा गार्डन है तो आप वहां की घास बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं। क्योंकि खरपतवार निकालना आसान नहीं होता और अगर खेत या बगिया में खरपतवार बढ़ जाते हैं तो इससे पौधों की ग्रोथ रुक जाती है तो चलिए आज का यह जबरदस्त टूल का वीडियो देखते हैं जो की घास बड़े ही आसानी निकाल रहा है।

यह भी देखें- खतरनाक धान रोपने का जुगाड़, Video देख नहीं रुक रही हंसी, कुछ बोले शुक्रिया भाई, अब फटाफट लगाऊंगा मै भी धान

Video में देखें तरकीब

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं। जिसमें व्यक्ति ने इस टूल के बारे में पूरी जानकारी दी है। साथ ही साथ इसे घास निकाल कर भी दिखाया और बताया गया की 15 मिनट के भीतर कैसे ही खेत के एक हिस्से की घास निकल गई है, और इसे इस्तेमाल करना और बेहद आसान है। इससे मजदूरों का खर्चा बच जाएगा और कम समय में काम होगा।

यह भी देखें- मक्का किसानों के लिए धांसू जुगाड़, एक आदमी पलक झपकते कर लेगा पूरे खेत की निराई, Video देख 90 लाख लोग हुए मंत्रमुग्ध

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद