ये चीज बैंगन के पौधे में फल छेदक तना छेदक कीड़ों को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
बैंगन के पौधे में लगे कीड़े जड़ से होंगे खत्म
अक्सर बैंगन के पौधे में लगे कीड़े बैंगन के फलों को भी खराब कर देते है जिससे बैंगन की अच्छी उपज में गिरावट होती है बैंगन के पौधे में ज्यादा तर तना छेदक, फीते और फल छेदक जैसे कई कीड़ों का अटैक होता है इन सभी कीड़ों को जड़ से खत्म करने के लिए आज हम आपको किचन में रखी एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बैंगन के पौधे के लिए लाभकारी साबित होती है इस चीज से पौधे में बैंगन बहुत ज्यादा मात्रा में लगते है तो चलिए जानते है कौन चीज है।

महीने में एकबार बैंगन के पौधे में डालें ये चीज
बैंगन के पौधे में डालने के लिए हम आपको बेकिंग सोडा और नीम ऑयल के बारे में बता रहे है बेकिंग सोडा पौधे में कीड़ों और फंगल जैसी कई बीमारियों को पौधे से कोसों दूर रखता है बेकिंग सोडा मिट्टी में मौजूद कुछ हानिकारक तत्वों को कम करने और पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में भी मदद करता है। नीम का तेल पौधे में एक जैविक कीटनाशक का काम करता है क्योकि नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो पौधे कीटों से मुक्त रखते है। इसका स्प्रे पौधे की पत्तियों में करने पत्तियों में चमक आती है और बैंगन की उपज कई गुना मात्रा में बढ़ती है इसलिए बैंगन के पौधे में बेकिंग सोडा और नीम के तेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
बैंगन के पौधे में बेकिंग सोडा और नीम के तेल का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी एक चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और 2 से 3 बूंदे नीम के तेल को डालना है फिर इसका स्प्रे पौधे में अच्छे से सब जगह पत्तियों के नीचे करना है और पौधे की जड़ों में भी डालना है ऐसा करने से पौधे में कीट रोग कभी नहीं लगेंगे और बैंगन की उपज जबरदस्त होगी। इसका उपयोग महीने में सिर्फ एकबार करना है।